scorecardresearch
 

BB OTT में करण जौहर से पंगा, करियर को नुकसान पहुंचने का लगा डर? Divya Agarwal ने दिया जवाब

दिव्या अग्रवाल ने कहा कि बतौर आर्टिस्ट मैं अपने टैलेंट को लेकर कॉन्फिडेंट हूं और भरोसा करती हूं कि कहीं ना कहीं मुझे काम जरूर मिलेगा. मैं कभी भूखी नहीं मरूंगी. एक्टिंग मेरा प्रोफेशन है और इसे लेकर मैं पैशनेट हूं. लेकिन ये जरूरी नहीं कि मैं अपना पैशन करण जौहर की फिल्म में ही दिखाऊं.

Advertisement
X
दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर से दिव्या की हुई थी बहसबाजी
  • करण ने दी थी होस्ट की इज्जत करने की सलाह
  • बीबी ओटीटी जीती हैं दिव्या अग्रवाल

रियलिटी क्वीन दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी की विनर बनी हैं. शो में दिव्या अग्रवाल की होस्ट करण जौहर संग कई बार कहासुनी देखने को मिली थी. दिव्या ने करण जौहर को बायस्ड भी बताया था. करण जौहर के खिलाफ खुलेआम बोलने और उन्हें गलत ठहराने में दिव्या बिल्कुल भी नहीं हिचकी थीं. अब एक इंटरव्यू में दिव्या ने करण जौहर संग हुई बहसबाजी पर रिएक्ट किया है.

करण जौहर से पंगा लेने पर क्या बोलीं दिव्या अग्रवाल?
आरजे सिद्धार्थ कनन ने अपने शो में दिव्या अग्रवाल से पूछा कि क्या वे करण जौहर से बहसबाजी करने से डरी थीं. कहीं उन्हें ऐसा लगा कि ये उनके फिल्मी करियर को नुकसान पहुंचा सकता है? जवाब में दिव्या अग्रवाल ने कहा कि बतौर आर्टिस्ट मैं अपने टैलेंट को लेकर कॉन्फिडेंट हूं और भरोसा करती हूं कि कहीं ना कहीं मुझे काम जरूर मिलेगा. मैं कभी भूखी नहीं मरूंगी. एक्टिंग मेरा प्रोफेशन है और इसे लेकर मैं पैशनेट हूं. लेकिन ये जरूरी नहीं कि मैं अपना पैशन करण जौहर की फिल्म में ही दिखाऊं.

KBC 13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सूट की पॉकेट को बताया 'बड़ा बेकार', एक्टर ने दिया ये जवाब
 

''मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है कि मेरा पैशन लोगों को कितना प्रभावित करता है. ये फ्लॉप होता है या हिट. मैं जो करना चाहती हूं वो कर रही हूं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो करण जौहर की फिल्म है, कोई रीजनल फिल्म है या शॉर्ट फिल्म. अगर मुझे किसी को इंप्रेस करके फिल्म मिलती है,ऑडियंस सब कुछ देख सकती है. अगर मैं एक्टिंग नहीं करूंगी तो वो मेरी आलोचना करेंगे. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी फिल्म मिले.''

Advertisement

Bigg Boss 15 में शामिल होकर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी फेमस सिंगर अकासा सिंह? चर्चा में नाम
 

दिव्या ने बताया कि वो जानती थी कि वो सच्ची हैं और गलत नहीं हैं. इसलिए उन्होंने कभी खुद को बोलने से नहीं रोका. वे कहती हैं- जैसे जैसे हफ्ते बीतते गए करण जौहर भी मुझे समझते गए. अंत तक मैं भी करण जौहर की मुरीद हो चुकी थीं. 

 

Advertisement
Advertisement