scorecardresearch
 

सपना चौधरी को इमोशनल देखकर पिघला फैंस का दिल, वीडियो में यूं उदास दिखीं एक्ट्रेस

New Haryanvi Song Gulaam: देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना 'गुलाम' रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस वीडियो में सपना चौधरी पति की बेरुखी से नाराज और परेशान दिखाई दे रही हैं. सपना का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
Sapna Choudhary New Haryanvi Song Gulaam Released (फाइल फोटो- Facebook)
Sapna Choudhary New Haryanvi Song Gulaam Released (फाइल फोटो- Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी का गुलाम टाइटल से नया गाना हुआ रिलीज
  • इस गाने में उदास-परेशान नजर आ रही हैं सपना

Sapna Choudhary New Haryanvi Song Gulaam: बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. सपना चौधरी के डांस वीडियो, गाने और फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'गुलाम' रिलीज हुआ है. इस गाने में सपना चौधरी के साथ सचिन सिंह (Sachin Singh) ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

18 सितंबर को रिलीज हुए इस गाने के बोल हैं, 'आज मेरे तै जरुरी रे तू काम मान गया, करैं प्यार के तेरे ते कतई आम मान गया...' इस गाने को हरियाणा की मशहूर सिंगर रुचिका जांगिड़ ने गाया है. गुलाम (Gulaam) टाइटल के साथ रिलीज हुए हरियाणवी गाने में सपना चौधरी के इमोशनल अंदाज को देखकर फैंस का दिल पिघल रहा है.

दरअसल, वीडियो में सपना को प्यार में धोखा मिलते दिखाया गया है. सपना अपने पति (सचिन) की बेरुखी से परेशान और उदास हैं. सपना चौधरी का ये इमोशनल हरियाणवी सॉन्ग 'गुलाम' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपना के इस अनोखे अंदाज ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. 

रुचिका जांगीड के इस हरियाणवी गाने में सपना चौधरी वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि सपना अपने पति की बेवफाई से परेशान होकर गाने के माध्यम से अपनी इमोशंस बयां कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी ने इस्टाग्राम के जरिए इस गाने के रिलीज की जानकारी दी थी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी के 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज के साथ वायरल हो चुक हैं. सपना चौधरी के कई गानों को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.


 

Advertisement
Advertisement