scorecardresearch
 

अंसारी बंधुओं समेत सपा-कांग्रेस और बसपा को हिंद महासागर में फेंक देगी जनताः मनोज सिन्हा

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि इस चुनाव में जनता अंसारी बंधुओं सहित बसपा, सपा-कांग्रेस का बुरा हश्र करेगी.

Advertisement
X
मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि इस चुनाव में जनता अंसारी बंधुओं सहित बसपा, सपा-कांग्रेस का बुरा हश्र करेगी. गुरुवार की शाम अपनी पार्टी भाजपा के सैदपुर प्रत्याशी विद्यासागर सोनकर का नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे सिन्हा मीडिया से मुखातिब थे. सवाल हुआ कि बाहुबली (अंसारी बंधु) इस बार हाथी की सवारी कर रहे हैं. भाजपा उन्हें किस अंदाज में ले रही है. उनका जवाब था-उनका (अंसारी बंधुओं) का इतिहास रहा है कि साइकिल तो कभी हाथी फिर कभी साइकिल फिर हाथी की सवारी करते रहे हैं लेकिन इस बार वह क्या जनता हाथी और साइकिल-पंजा को हिंद महासागर में डूबो कर ही दम लेगी. हाथी व साइकिल-पंजा में कोई फर्क नहीं है. वह तीनों भाई-भाई हैं.

एक अन्य सवाल पर सिन्हा ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर गाजीपुर में विरोध को लेकर मीडिया को चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह उनकी खुद की चिंता है. प्रदेश में अपनी पार्टी की ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी पार्टी की लहर है. इस बार जितनी सीटों पर पार्टी जीत दर्ज कराएगी. उसके लिए ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. हमारी पार्टी का नारा है सबका साथ-सबका विकास . जनता को इस नारे पर पूरा विश्वास है.

Advertisement

इस मौके पर सैदपुर उम्मीदवार विद्यासागर सोनकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नारा है कि सबका साथ-सबका विकास. उनका भी नारा है कि सैदपुर क्षेत्र का विकास-कार्यकर्ताओं का सम्मान. नारी को इज्जत और हिफाजत.

Advertisement
Advertisement