scorecardresearch
 

अमेठी सीट पर सौत का झगड़ा! संजय सिंह की दूसरी पत्नी ने भी भरा पर्चा

कांग्रेस नेता अमिता सिंह ने गुरुवार को अमेठी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर किया. यूपी में विधानसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन समझौते में इस सीट को लेकर पेंच फसा हुआ था. कांग्रेस इस सीट पर अपना हक बता रही थी, तो वहीं सपा विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे.

Advertisement
X
पत्नी अमीता सिंह के साथ संजय सिंह
पत्नी अमीता सिंह के साथ संजय सिंह

कांग्रेस नेता अमिता सिंह ने गुरुवार को अमेठी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर किया. यूपी में विधानसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन समझौते में इस सीट को लेकर पेंच फसा हुआ था. कांग्रेस इस सीट पर अपना हक बता रही थी, तो वहीं सपा विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे.

अमेठी सीट पर अड़े थे संजय सिंह
वहीं अमेठी राजघराने के संजय सिंह इस सीट से अपनी पत्नी अमीता सिंह को चुनाव लड़ाने पर अड़े थे और आज उन्होंने कांग्रेस के सिंबल पर पत्नी का नामांकन दाखिल करा दिया. अमीता सिंह के नामांकन में संजय सिंह और उनकी बेटी भी शामिल हुए.

संजय सिंह से यहां पत्रकारों ने जब सपा के साथ समझौते पर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा, 'अमेठी और रायबरेली की सीट पर शुरू से हमारी दावेदारी थी. हम यहां एक भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.' वहीं अमीता सिंह ने कहा की अमेठी जनता से मेरा भावनात्मक रिश्ता है.

Advertisement

एक पत्नी कांग्रेस, तो दूसरी बीजेपी उम्मीदवार
बता दें कि अमिता सिंह अमेठी के राजा संजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से संजय सिंह की ही पूर्व गरिमा सिंह को टिकट दिया है. यहां दोनों ही उम्मीदवारों ने नामांकण पर्चे में पति के नाम पर संजय सिंह का ही नाम भरा है. हालांकि जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, 'मेरी सिर्फ एक ही रानी है और वह हैं अमिता सिंह.'

गौरतलब है कि यूपी के कुल 403 विधानसभा सीटों पर कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं, जिसका पहला चरण शनिवार 11 फरवरी को शुरू होगा, जबकि अमेठी में पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.

Advertisement
Advertisement