scorecardresearch
 

UP Board Result 2023: कब और कहां मिलेंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट, देखें पूरी जानकारी

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे. हाईस्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए थे जबकि 12वीं के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इसमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट स्‍टूडेंट्स हैं.

Advertisement
X
UP Board 10th, 12th Result 2023
UP Board 10th, 12th Result 2023

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2023: एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया जाएगा. यह परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा. हालांकि, छात्रों की सहूलियत के लिए रिजल्‍ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं.

आज दोपहर जारी होंगे रिजल्‍ट 
अब इन परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है. यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज के जिला मुख्यालय से घोषित किया जाएगा. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी है. छात्र अपना रिजल्‍ट बिना किसी देरी के aajtak.in पर ही चेक कर सकेंगे.

UP Board 10th Result 2023: Direct Link to Download

UP Board 12th Result 2023: Direct Link to Download

रिकॉर्ड समय में हुआ मूल्‍यांकन
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे. इन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1,86 करोड़ एवं इंटर की 133 करोड़ समेत कुल 3 करोड़ 19 लाख कापियां थीं. हाई स्कूल की कापियों के मूल्यांकन के लिए 89,698 एवं इंटर के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे. बोर्ड ने इस वर्ष कापियों के मूल्यांकन में इतिहास बनाय था. निर्धारित समय के पहले ही 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया था अब 25 अप्रैल को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

Advertisement

इतने स्‍टूडेंट्स हुए थे रजिस्‍टर
यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे. हाई स्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए थे जबकि 12वीं के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इसमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट स्‍टूडेंट्स हैं.

4 लाख ने छोड़ दी परीक्षा
यूपी बोर्ड में नकल को लेकर सख्ती की वजह से हाईस्कूल में 2,08,953 और इंटरमीडिएट में 2,22,618 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि हाई स्कूल में 13,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 58,85,745 परीक्षार्थी वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में रजिस्‍टर्ड थे.

 

Advertisement
Advertisement