scorecardresearch
 

जिस शख्स ने बल्लू को अपनी आवाज दी थी...

जंगल बुक में बल्लू के किरदार को अपनी आवाज से जीवंत और लोकप्रिय करने वाले शख्स का नाम फिल हैरिस था. वे साल 1904 में 24 जून को ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Phil Harris
Phil Harris

हम सभी अपने बचपन में जंगल बुक के दीवाने रहे हैं. मोगली, बघीरा और बल्लू के अंदाज और आवाज के दीवाने. पर क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि द जंगल बुक (1967) में बल्लू के किरदार को फिल हैरिस ने अपनी आवाज देकर जन-जन तक पहुंचाने का काम किया था. वे साल 1904 में 24 जून को ही पैदा हुए थे.

1. उन्होंने जंगल बुक में बल्लू और रॉबिन हुड में लिटिल जॉन को आवाज दी थी.

2. साल 1933 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म सो दिस इज हैरिस बनाई और अकादमी अवॉर्ड जीता.

3. उन्हें साल 1990 में टेल स्पिन में बल्लू की आवाज के लिए भी अप्रोच किया गया, लेकिन अधिक उम्र होने की वजह वे इसे नहीं कर सके.

4. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में उनके नाम के दो स्टार मौजूद हैं. एक रिकॉर्डिंग के लिए और दूसरा रिकॉर्डिंग के लिए.

Advertisement
Advertisement