29 अक्टूबर 2025
ऑक्सफोर्ड या हार्वर्ड की स्थापना से करीब 700 साल पहले बिहार की धरती पर ऐसी यूनिवर्सिटी थी जहां दुनिया के कोने-कोने से छात्र ज्ञान लेने आते थे. ये थी नालंदा यूनिवर्सिटी जो सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं थी. ये विचार, तर्क और दर्शन की प्रयोगशाला भी थी जहां गणित, खगोलशास्त्र, चिकित्सा, दर्शन, व्याकरण से लेकर मनोविज्ञान तक 64 विषय पढ़ाए जाते थे.