दिल्ली के निहाल विहार में नाइजीरियाई मूल के दो गुटों में मारपीट. झड़प में दो नाइजीरियन मूल के निवासी घायल. घायल दोनों नाइजीरियन युवकों का अस्पताल में चल रहा है इलाज. अभी तक घटना के कारणों का नहीं चल सका है पता. स्थानीय लोगों के मुताबिक 2 महीने पहले ही ये लोग यहां पर किराए पर रहने आए थे. निहाल विहार थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले जी जांच कर रही है.
Two Nigerian nationals were injured after clashes broke out between two groups in Nihal Vihar area of New Delhi. The reason behind the clash is still unknown. Police have launched investigation in this connection and registered a complaint. Watch Delhi Nonstop 100 for top headlines.