scorecardresearch
 

ऐसा कौन सा हथियार मारा भारतीय सेनाओं ने कि आतंकियों के अड्डे 'कंकाल' में बदल गए, देखें Video

ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य ताकत, खुफिया क्षमता और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. बहावलपुर के मार्कज सुभान अल्लाह पर बंकर बस्टर बमों के कथित उपयोग ने जैश-ए-मोहम्मद को भारी नुकसान पहुंचाया. SCALP, HAMMER, ब्रह्मोस और पिनाका जैसे हथियारों ने पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को बेकार साबित किया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के बहावलपुर में मौजूद मरकज सुभान अल्लाह इमारत खोखली हो चुकी है.
पाकिस्तान के बहावलपुर में मौजूद मरकज सुभान अल्लाह इमारत खोखली हो चुकी है.

7 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक और घातक हमले किए, जिन्हें "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया गया. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे.

Advertisement

इस ऑपरेशन में भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय प्रमुख लक्ष्य था. भारत ने इन हमलों में बंकर बस्टर बम जैसे उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया, जो गहरे बंकरों और मजबूत संरचनाओं को नष्ट करने में सक्षम हैं. 

यह भी पढ़ें: पहले टारगेट लॉक, फिर मिसाइलों से अटैक... अबकी बार PAK में भारत का इजरायली स्टाइल में वार!

ऑपरेशन सिंदूर 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया. ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य उन आतंकी ढांचों को नष्ट करना था, जो भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रचते हैं. हमले 7 मई की सुबह 1:44 बजे शुरू हुए और भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से इसे अंजाम दिया.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हमारे कार्यवाही केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक थी. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया.

इन जगहों पर थे टारगेट

नौ लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में (बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट) और पांच PoK में (मुजफ्फराबाद, कोटली, बाग, भिंबर, चक अमरु) थे. इनमें मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद का सबसे महत्वपूर्ण ठिकाना था, जिसे 2019 के पुलवामा हमले की साजिश से भी जोड़ा जाता है.

यह भी पढ़ें: RAW ने चुने टारगेट, सेना-नेवी-एयरफोर्स ने किया काम तमाम... Operation Sindoor की इनसाइड स्टोरी

Operation Sindoor, Bahawalpur, Pakistan

मरकज सुभान अल्लाह: जैश-ए-मोहम्मद का गढ़

मरकज सुभान अल्लाह, जिसे जमिया मस्जिद सुभान अल्लाह या उस्मान-ओ-अली कैंपस भी कहा जाता है. बहावलपुर में 18 एकड़ में फैला एक विशाल परिसर है. यह जैश-ए-मोहम्मद का परिचालन मुख्यालय है, जहां भर्ती, फंडरेजिंग और आतंकी प्रशिक्षण होता है.

स्थान: बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान. यह लाहौर से लगभग 400 किमी दक्षिण में है. भारत की राजस्थान सीमा के करीब है.

महत्व: जैश के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का जन्म 1968 में बहावलपुर में हुआ था. वह इस परिसर में भारी सुरक्षा के बीच रहता है. यह परिसर 1999 के इंडियन एयरलाइंस उड़ान IC-814 अपहरण और 2019 के पुलवामा हमले की साजिश का केंद्र रहा.

संरचना: परिसर में एक बड़ी मस्जिद, 600 से अधिक प्रशिक्षुओं के लिए मदरसा, स्विमिंग पूल, घोड़ों के लिए अस्तबल और जिमनैजियम है. यह अल-रहमत ट्रस्ट के जरिए फंडेड है, जो जैश का एक मुखौटा संगठन है.

Advertisement

ISI का समर्थन: यह परिसर पाकिस्तान की 31 कोर की सैन्य छावनी के कुछ मील की दूरी पर है, जिसे ISI के समर्थन का सबूत माना जाता है.

यह भी पढ़ें: 'चाइनीज माल' HQ-9 के चक्कर में फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस! भारत ने चुन-चुनकर गिराईं मिसाइलें

Operation Sindoor, Bahawalpur, Pakistan

बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल

सोशल मीडिया और कुछ अनौपचारिक स्रोतों के अनुसार भारत ने मार्कज सुभान अल्लाह जैसे मजबूत ठिकानों को नष्ट करने के लिए बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया. हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. बंकर बस्टर बम ऐसे हथियार हैं, जो गहरे बंकरों, भूमिगत सुविधाओं और प्रबलित संरचनाओं को नष्ट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

क्या हैं बंकर बस्टर बम?

ये बम जमीन में 30-60 फीट की गहराई तक घुसकर विस्फोट करते हैं. इनका वजन 900 किग्रा से 13,600 किग्रा तक हो सकता है. उदाहरण के लिए, इजरायल ने 2024 में हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारने के लिए 80-85 बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया था.

भारत का उपयोग

भारत ने SCALP क्रूज मिसाइल (रेंज: 560 किमी) और HAMMER प्रेसिजन-गाइडेड म्यूनिशन का इस्तेमाल किया, जो राफेल लड़ाकू विमानों से दागे गए. कुछ स्रोतों के अनुसार, लोइटेरिंग म्यूनिशन्स (कामिकेज ड्रोन) और पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (रेंज: 75 किमी) का भी उपयोग हुआ. ये हथियार बंकरों को नष्ट करने में सक्षम हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैमर, स्कैल्प मिसाइलें और राफेल... आधी रात में ऐसे हो गया पाकिस्तान में खेल!

Operation Sindoor, Bahawalpur, Pakistan

प्रभाव:  सुभान अल्लाह में भारी विनाश की खबरें हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो में बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में विस्फोट दिखे. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि सुभान अल्लाह मस्जिद को निशाना बनाया गया, लेकिन भारत ने इसे आतंकी प्रशिक्षण केंद्र बताया.

ऑपरेशन की रणनीति और हथियार

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने इजरायली शैली की सटीक और सीमित कार्रवाई को अपनाया. 

खुफिया जानकारी: रॉ (RAW) ने नौ लक्ष्यों के सटीक निर्देशांक प्रदान किए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने 15 से अधिक उच्च-स्तरीय बैठकों में ऑपरेशन की योजना बनाई.

राफेल जेट्स: SCALP मिसाइलें और HAMMER म्यूनिशन से लैस. ये हमले भारतीय हवाई क्षेत्र से किए गए.

ब्रह्मोस मिसाइल: 400 किमी रेंज, 2.8 मैक गति. यह बंकरों को भेदने में सक्षम है.

पिनाका MBRL: 75 किमी रेंज, एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम.

SEAD रणनीति: भारत ने पाकिस्तान के चीनी HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय करने के लिए सप्रेशन ऑफ एनिमी एयर डिफेंस (SEAD) रणनीति अपनाई.

समन्वय: थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से हमले किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रातभर ऑपरेशन की निगरानी की.

Operation Sindoor, Bahawalpur, Pakistan

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और नुकसान

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर को "युद्ध की कार्रवाई" करार दिया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने छह स्थानों (बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद, मुरीदके, बाग) पर 24 हमले किए, जिसमें 8 लोग मारे गए और 22 घायल हुए. हालांकि, एक अन्य स्रोत में 3 मृत और 12 घायल होने की बात कही गई.

Advertisement

पाकिस्तान ने LoC पर भारी गोलाबारी शुरू की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में 6 नागरिक मारे गए और 30 घायल हुए. पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. इस्लामाबाद, कराची जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर हवाई आपातकाल घोषित किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement