scorecardresearch
 
Advertisement

बहावलपुर

बहावलपुर

बहावलपुर

बहावलपुर (Bahawalpur), पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्थापत्य कला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. भारत ने 6 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoJK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक किया. जिनमें पाकिस्तान पंजाब के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मुख्यालय शामिल था. यह ऑपरेशन 22 अप्रेल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया.

बहावलपुर रियासत की स्थापना 1727 में नवाब सादिक मुहम्मद खान अब्बासी-I ने की थी. यह रियासत 1748 से 1833 तक एक स्वतंत्र सत्ता के रूप में अस्तित्व में रही और 1833 से 1955 तक ब्रिटिश भारत और बाद में पाकिस्तान के अधीन एक रियासत के रूप में रही. 1955 में, बहावलपुर को पाकिस्तान में पूरी तरह से मिला दिया गया. 

बहावलपुर अपने भव्य महलों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध है, जिनमें नूर महल, दरबार महल, गुलज़ार महल और सादिक मस्जिद प्रमुख हैं. इन इमारतों में इस्लामी, यूरोपीय और स्थानीय स्थापत्य शैलियों का सुंदर संगम देखने को मिलता है.

बहावलपुर जिला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक जिला है, जिसका प्रशासनिक मुख्यालय बहावलपुर शहर है. इस जिले का कुल क्षेत्रफल 24,830 वर्ग किलोमीटर है. वर्ष 1998 की जनगणना के अनुसार, इसकी कुल जनसंख्या 2,433,091 थी. 

बहावलपुर रियासत ने धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया. 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय, बहावलपुर रियासत ने रामपुर के लोगों को शरण दी थी, जो उस समय की सामाजिक समरसता का प्रतीक है. 

वर्तमान में, बहावलपुर एक प्रमुख शहरी केंद्र है, जो कृषि, कपड़ा उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है. यहां की प्रमुख भाषा पंजाबी है, जबकि उर्दू और अंग्रेजी भी व्यापक रूप से बोली जाती हैं.

और पढ़ें

बहावलपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement