scorecardresearch
 

जानिए, बिहार के बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के आठ बड़बोले बोल

बिहार के बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया था. जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने सीधे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उसके बाद से सियासी गलियारे में भूचाल आ गया. बाहुबली के बड़बोले बोल से सरकार मुश्किलों में घिर गई थी.

Advertisement
X
बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन
बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन

बिहार के बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया था. जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने सीधे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उसके बाद से सियासी गलियारे में भूचाल आ गया. बाहुबली के बड़बोले बोल से सरकार मुश्किलों में घिर गई थी.

बाहुबली के बड़बोले बोल

नीतीश पर...

  • विशेष परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार.
लालू पर...
  • हमारे नेता लालू यादव ही हैं. मुझे उनकी ही छत्रछाया में रहना है.
जमानत पर...
  • कोर्ट ने मुझे जेल भेजा और अब कोर्ट ने ही मुझे आजाद किया है.
सुप्रीम कोर्ट पर...
  • कोर्ट के आदेश पर बाहर आया हूं, यदि कहेगी तो फिर जेल चला जाऊंगा.
रंगदारी पर...
  • महज 10 हजार रुपये सैलरी पाने वाले से कोई क्या रंगदारी मांगेगा.
डॉन इमेज पर...
  • मैं अपनी इमेज नहीं बदलूंगा. 26 साल से लोगों ने मुझे इसी रूप में स्वीकारा है.
सियासत पर...
  • राजनीति में मेरी भूमिका नाविक की तरह है.
एनडीए सरकार पर...
  • मोदी एक दुकानदार हैं, उनकी सरकार को जीरो नंबर.

Advertisement
Advertisement