scorecardresearch
 

लखनऊ : बदमाशों ने कबाड़ी से करवाई रेकी, फिर की लूट, पुलिस की स्पेशल 26 टीम को खंगालने पड़े 500 सीसीटीवी

लखनऊ पुलिस की स्पेशल 26 टीम ने तीन ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो एक कबाड़ी से पहले रेकी करवाते थे. कबाड़ी पूरी जानकारी हासिल कर बदमाशों को बताता था. इसके बाद पूरी प्लानिंग से बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 500 सीसीटीवी खंगाले. ये बदमाश मोबाइल नहीं रखते थे.

Advertisement
X
लखनऊ पुलिस की स्पेशल 26 ने पकड़े बदमाश.
लखनऊ पुलिस की स्पेशल 26 ने पकड़े बदमाश.

लखनऊ पुलिस की स्पेशल 26 टीम ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एक कबाड़ी से पहले रेकी करवाते थे. इसके बाद पूरी जानकारी हासिल कर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि लूट के ये आरोपी कोई भी मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज बर्तन कारोबारी अश्वनी रस्तोगी और उनकी मां राजकुमारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद समीर, रमन और सलमान नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस 500 सीसीटीवी खंगाले, तब लगा सुराग

बदमाशों ने कबाड़ी से करवाई रेकी, फिर की लूट, पुलिस को खंगालने पड़े 500 सीसीटीवी

एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए 500 सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगा. इस सीसीटीवी से पता चला कि बदमाश किसी कबाड़ी वाले के बारे में बात कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने उस कबाड़ी वाले की तलाश शुरू की.

कबाड़ी वाला कई बार करने पहुंचा था रेकी

पुलिस ने बताया कि कबाड़ी वाले का नाम इस्माइल था. वह पहले से रेकी कर रहा था. कई बार कबाड़ी वाला रेकी करके गया था. उसने बदमाशों को पूरी जानकारी दी थी. उसने यह तक बताया था कि किस दिन मालिक घर पर है, या नहीं. इसके बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.

Advertisement

लखनऊ पुलिस ने 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में कबाड़ी बस जिक्र होने के बाद मिली लीड के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल 26 की टीम लगाई गई थी.

Advertisement
Advertisement