scorecardresearch
 

60 हजार में आगरा में बेची गई नाबालिग लड़की, राजस्थान के सीकर पहुंची, फिर...

दिल्ली से लापता हुई 15 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने राजस्थान के सीकर से छुड़ाया है. लड़की को शादी के लिए 60,000 रुपये में बेच दिया गया था.

Advertisement
X
Minor sold in Agra
Minor sold in Agra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 60 हजार में आगरा में बेची गई नाबालिग
  • राजस्थान के सीकर से छुड़ाई गई लड़की

दिल्ली के हैदरपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की 16 सितंबर 2021 को लापता हो गई थी. पुलिस की तहकीकात में पता लगा की लड़की को आगरा में बेचकर राजस्थान भेज दिया गया था. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लड़की के लापता होने पर इस संबंध में दिल्ली के पीएस शालीमार बाग में मामला भी दर्ज कराया गया था. काफी कोशिशों के बाद भी मामले का कोई सुराग नहीं लगा. फिर पुलिस की टीम ने पीड़िता के परिजनों और दोस्तों से मुलाकात की. उसके घर के आसपास के क्षेत्र में स्थानीय जांच की गई और महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाई गई.

पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़की गांव हैदरपुर निवासी नीरज सोनकर नाम के एक स्थानीय लड़के से लगातार संपर्क में थी. आगे की जांच में पता चला कि नीरज सोनकर और मुस्कान नाम की अन्य आरोपी, पीड़िता को अपनी तीसरी साथी, शीतल के घर आगरा ले गए थे. उसने शीतल की मदद से लड़की को राजस्थान के सीकर निवासी गोपाल लाल को 60,000/- रुपये में बेच दिया था. नीरज को उसका हिस्सा 30,000 रुपये पहले ही मिल चुका था. जबकि बाकी हिस्सा शीतल ने रखा था. गोपाल लाल ने कथित तौर पर लड़की को राजस्थान के सीकर निवासी अपने साले दानवीर उर्फ ​​दाना से शादी करने के लिए खरीदा था.

Advertisement

पुलिस की टीम ने पहले आगरा और फिर राजस्थान के सीकर का दौरा किया. पुलिस टीम के साथ लड़की का भाई भी था. नाबालिग लड़की को राजस्थान के सीकर स्थित गोपाल लाल के घर से छुड़ाया गया. गोपाल लाल, नीरज सोनकर और पीड़िता को दिल्ली लाकर थाना शालीमार बाग सौंप दिया गया. गोपाल और नीरज के गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि लड़की से शादी करने वाला दानवीर उर्फ ​​दाना फरार है.

 

Advertisement
Advertisement