scorecardresearch
 

1 रुपया का था शेयर, 5 साल में 44000% रिटर्न... एक लाख लगाने वाले 4.43 करोड़ रुपये के मालिक!

Small Cap Share: ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को 16.29 फीसदी की तेजी के साथ 561.20 रुपये पर बंद हुआ. अब शेयर अपने अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है.

Advertisement
X
स्मॉल कैप शेयर का धमाल!
स्मॉल कैप शेयर का धमाल!

शेयर बाजार (Stock Market) में कब किसका दांव सटीक बैठ जाए, कहा नहीं जा सकता है.लेकिन ये सच है कि 90 फीसदी से ज्यादा लोग पैनी स्टॉक (Penny Stocks) में पैसे लगाकर फंस जाते हैं. हालांकि इन्हीं में से कुछ लोग मोटा पैसा बना लेते हैं. हालांकि रिटेल निवेशक को हमेशा पैनी स्टॉक्स से दूरी बनाकर रखना चाहिए. अगर लगाना भी हो तो पोर्टफोलियो में केवल 5 फीसदी हिस्सा पैनी स्टॉक का हो. 
 
इसी कड़ी में आज हम आपको एक रुपये वाले स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं. इस शेयर ने 5 साल में शानदार रिटर्न दिया है. 5 साल में 1 रुपये वाला शेयर 500 रुपये के पार हो गया है. हम बात कर रहे हैं स्मॉलकैप कंपनी ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment Share) की. 

1 रुपये वाला शेयर 550 रुपये के पार 

पिछले 5 साल में ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयर 1 रुपये से बढ़कर 550 रुपये के पार पहुंच गए हैं. इस दौरान ऑथम इनवेस्टमेंट (Authum Investment) के शेयरों में 44000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को 16.29 फीसदी की तेजी के साथ 561.20 रुपये पर बंद हुआ. अब शेयर अपने अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है.

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ऑथम इनवेस्टमेंट (Authum Investment) का शेयर 7 दिसंबर 2018 को 1.27 रुपये पर था. जो 3 अक्टूबर 2023 को 561.20 रुपये पर पहुंच गया है. अगर किसी निवेशक ने 7 दिसंबर 2018 को ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में उन शेयरों की वैल्यू 4.43 करोड़ रुपये होती. 

6 महीनेमें 186% चढ़ गए कंपनी के शेयर
ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयर पिछले 6 महीने में 186 फीसदी चढ़े हैं. पिछले एक साल में शेयर ने 126 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऑथम इनवेस्टमेंट के शेयरों का 52 वीक हाई 580 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो 154.50 रुपये है. 

Advertisement

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement