scorecardresearch
 

Pakistan Stock Market Crash: पाकिस्तान पर एक और चोट, शेयर मार्केट क्रैश, रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

Pakistan Stock Market Crash: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है. तो दूसरी ओर पहले से टूट रहा पाकिस्तानी शेयर मार्केट हर रोज क्रैश हो रहा है. गुरुवार को तो गिरावट की वजर से एक्सचेंज को ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी.

Advertisement
X
पाकिस्तान शेयर बाजार में रोकनी पड़ी ट्रेडिंग
पाकिस्तान शेयर बाजार में रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

एक ओर जहां भारत की पाकिस्तान और POK में की गई एयर स्ट्राइक (India's Strike On Pakistan) के बाद पड़ोसी मुल्क थर-थर कांप रहा है, तो दूसरी ओर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का असर पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट पर कम होने का नाम नहीं ले रहे हा. गुरुवार को तो इसमें ऐसा भूचाल आया कि स्टॉक एक्सचेंज को ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी. जी हां, खुलने के कुछ ही देर के कारोबार में KSE-100 इंडेक्स करीब 7000 अंक टूट गया और Pakistan Stock Market Crash हो गया और बाजार में लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया.   

आज फिर PAK मार्केट में कोहराम
पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट का प्रमुख इंडेक्स केएसई-100 गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही फिसल गया और ये 6.50% की तगड़ी गिरावट लेते हुए 1,02,997.18 के स्तर पर आ गया. भारत के Operation Sindoor के बाद बुधवार को भी ये 6 फीसदी टूटा था और आज एक बार फिर इसमें और अधिक 7% के आस-पास की गिरावट आई. बुधवार को kSE-100 इंडेक्स अपने पिछले बंद 1,13,568.51 के मुकाबले गिरकर 1,07,296.11 के लेवल पहुंचा था, तो अब ये और नीचे आ गया है. पाकिस्तानी शेयर मार्केट में ये 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

बंद करनी पड़ी शेयर ट्रेडिंग 
लगातार फिसल रहे पाकिस्तानी शेयर बाजार और भारत से युद्ध के हालातों के बीच जनता व निवेशकों की बेचैनी का ही असर है कि पाकिस्तानी मार्केट हर बीतते दिन के साथ नीचे जाता जा रहा है. गुरुवार को शुरुआती बाजार में आई गिरावट के बीच ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि ये कारोबार बढ़ने के साथ बुधवार की तरह कम होगी, लेकिन ये कम होने के बजाय और बढ़ती चली गई. जिसके चलते आनन-फानन में Pakistan Stock Exchange को शेयर बाजार में ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी.  

Advertisement

पहलगाम अटैक के बाद से 15000 अंक फिसला
भारतीय हमले से घबराए पाकिस्तानी शेयर मार्केट में (Pakistan Market In Fear) निवेशकों की भारी बिकवाली का दौर चल रहा है और ये सिलसिला 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जारी है, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. तब से लेकर अब तक पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट का प्रमुख इंडेक्स केएसई-100 करीब 15000 अंकों से ज्यादा फिसल चुका है. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट ऑयल एंड गैस के अलावा सीमेंट कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली है. बता दें कि पहलगाम अटैक वाले दिन (Pahalgam Attack) वाले दिन ये इंडेक्स 1,18,383.38 पर बंद हुआ था. 

25 मिनट की एयर स्ट्राइक का डबल असर
Operation Sindoor के तहत भारत की सिर्फ 25 मिनट की एयर स्ट्राइक का पाकिस्तान पर दोहरा असर हुआ है. जहां हवाई हमले में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादियों के 9 ठिकाने तहस-नहस हो गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार भी क्रैश हो गया है. भारत सरकार की ओर से Indian Air Strike में मारे गए आतंकियों की संख्या भी बताई गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में बताया कि इस ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकी मारे गए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले
Air Strike में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पाकिस्तानी सेना के HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूनिट्स को ड्रोन हमलों में भारी नुकसान हुआ है. लाहौर के अलावा गुजरांवाला, रावलपिंडी, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में भी ऐसे ड्रोन हमले हुए हैं और सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के सियालकोट, लाहौर और एक अन्य शहर में पाकिस्तानी सेना की एयर डिफेंस यूनिट (Pakistan Air Defence system destroyed) को भारी नुकसान हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement