scorecardresearch
 

Anushka Yadav Tej Pratap Yadav: 'तेजस्वी यादव के पास खोने को बहुत कुछ...', बोले अनुष्का यादव के भाई, तेज प्रताप संग बहन की शादी पर कही ये बात

Tej Pratap Yadav Anushka Yadav: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद पर अनुष्का के भाई आकाश यादव ने बयान दिया है. उन्होंने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया और यह पूरी तरह निजी मामला है. आकाश ने तेजस्वी यादव से दो परिवारों की इज्जत संभालने की अपील की और अनुष्का के चरित्र पर हो रही टिप्पणी को गलत बताया.

Advertisement
X
तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई ने आजतक से बातचीत की है
तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई ने आजतक से बातचीत की है

Anushka Yadav Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर उठे विवाद पर अब अनुष्का के परिवार की ओर से बयान आया है. अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा, 'अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा.'

आकाश यादव ने स्पष्ट किया कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि यह पूरी तरह निजी मामला है. उन्होंने कहा, 'अनुष्का अभी घर पर है और वह इस बारे में बात करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा.'

तेज प्रताप यादव को राजद से बाहर निकाले जाने को लेकर उन्होंने कहा, 'हम इसकी निंदा करते हैं. क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध कर दिया है? क्या उन्होंने बलात्कार किया है या परिवार पर कोई दाग लगाया है?' अनुष्का के भाई ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को समाज का ठेकेदार नहीं समझना चाहिए.

दो परिवारों की इज्जत को संभालना तेजस्वी की जिम्मेदारी
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को आदरणीय बताते हुए आकाश ने कहा, 'मैं लालू परिवार को सलाह देना चाहता हूं कि मेरी बहन के चरित्र पर जो अनर्गल बयानबाजी हो रही है, वह पूरी तरह गलत है. तेजस्वी यादव से कहना चाहूंगा कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना अब उनकी जिम्मेदारी है.'

Advertisement

बयान में उन्होंने कहा, 'हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है.' उन्होंने यह जानकारी भी साझा की कि अनुष्का यादव स्वतंत्रता सेनानी आमिर गुरु जी की नातिन हैं, जिससे उनका परिवार सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से प्रतिष्ठित है. इस पूरे विवाद में अब सियासी और पारिवारिक दोनों ही मोर्चों पर हलचल तेज हो गई है.

फेसबुक पर किया प्यार का इजहार
गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप ने अपने और अनुष्का के बीच रिलेशन को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था. तेज प्रताप ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.'

बता दें कि पोस्ट वायरल होने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. तेजप्रताप को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद इस मामले पर उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें ये घटनाक्रम न तो अच्छा लगता है और न ही वह इसे बर्दाश्त करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement