scorecardresearch
 

नई WagonR के 5 फीचर जो इसे बनाती हैं शानदार

Maruti Suzuki WagonR 2019 लॉन्च हो चुकी है और इसे अब तक ठीक ठाक रेस्पॉन्स मिल रहा है. देखना होगा क्या है भी उतनी  ही पॉपुलर  होगी जितनी पुरानी वाली कार रही है.

Advertisement
X
WagonR
WagonR

WagonR भारत में काफी पॉपुलर कार रही है. मारुति सुजुकी ने इसे नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. 2019 Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपये (Ex-showroom delhi) है. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग इस महीने की शुरुआत से ही चालू कर दी थी. बुक कराने के लिए लोगों ने 11,000 रुपये दिए हैं. कंपनी के मुताबिक इसे 12,000 लोगों ने बुक कराया.

2019 Wagon R के बारे में जानिए ये पांच बड़ी बातें

इस कार में 7.0 इंच की टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. खास बात ये है कि अब इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले कनेक्टिविटी भी दी गई है.

डिजिटल अनालॉग इंस्ट्रूमेंट Cluster

Wagon R में स्पोर्टी डुअल पॉड डिजिट अनालॉग Cluster दिया गया है. दो पॉड हैं, एक में अनालॉग डायल है, जबकि एक छोटा डायल है इसमें डिजिटल एलसीडी लगी है. इसमे कई फीचर्स हैं जैसे ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. देखने में ये कॉम्पैक्ट लगता है.

Advertisement

Wagon R के सस्ते वेरिएंट्स में स्मार्ट प्ले डॉक दिया गया है. इसमें फोन होल्डर है जहां स्मार्टफोन डॉक कर सकते हैं. कंपनी ने एक ऐप दिया है जिसे आप यूज कर सकते हैं और स्मार्टफोन को ही आप स्मार्ट प्ले इनफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर यूज कर सकेंगे. आपको बता दें कि इस ऐप में नेविगेशन भी दिया गया है. चार्जिंग की समस्या न हो, इसलिए कंपनी ने फास्ट चार्जिंग यूएसबी रखी है. आम तौर पर नेविगेशन में बैटरी जल्दी ड्रेन होती है, इसलिए ये फीचर मददगार साबित होगा.

दो इंजन ऑप्शन्स

नई Wagon R दो इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है.

Maruti Suzuki WagonR LXI, LXI (O) – बेस वेरिएंट में इनफोटेनमेंट फीचर नहीं मिलता. स्क्रीन भी नहीं है, लेकिन डॉक सिस्टम यूज करके स्मार्टफोन को ही इनफोटेनमेंट सिस्टम बना सकते हैं. इस वेरिएंट में ड्राइविंग एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर,स्पीड अलर्ट सिस्टम भी है. सिक्योरिटी के लिए इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है.

Maruti Suzuki WagonR ZXI, ZXI AGS – ये टॉप वेरिएंट है. इसमें डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट Cluster दिया गया है. इसके साथ 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्डूडिया टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. फ्रंट पैसेंजर अंडर सीट स्टोरेज ट्रे दिया गया है और स्टीयरिंग व्हील माउंटेड वॉयस कंट्रोल दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डीफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर दिया गया है. इसमे स्टैंडर्ड पैसेंजर एयरबैग भी है.

Advertisement
Advertisement