राम मंदिर में बैटमैन ने लगाई झाड़ू, भंडारा करते दिखा आयरनमैन, अयोध्या में ये कर रहे Superheroes

शाहिद एसके, नाम के कंटेंट क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर मार्वल यूनिवर्स और डीसी कॉमिक्स के सुपर हीरोज की तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में तमाम सुपर हीरोज को अयोध्या में सेवा करते हुए या फिर स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए दिखाया है.

Advertisement
अयोध्या स्थित राम मंदिर में कुछ इस अंदाज में नजर आए हमारे सुपरहीरो अयोध्या स्थित राम मंदिर में कुछ इस अंदाज में नजर आए हमारे सुपरहीरो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर समारोह साल 2024 की सबसे अहम घटनाओं में से एक है.  अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्रोग्राम को लेकर न केवल अयोध्यावासियों, बल्कि पूरे देश में लोगों का उत्साह देखने योग्य है. एआई के इस दौर में इस उत्सव की चर्चा मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह है. प्रोग्राम कितना भव्य होगा? कैसे इस प्रोग्राम के बाद अयोध्या धाम नई ऊंचाइयों को छुएगा लोगों के अपने तर्क हैं. 

Advertisement

ध्यान रहे कि इस प्रोग्राम में नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के अलावा तमाम गणमान्य लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. अब क्योंकि सब अयोध्या में मौजूद रहेंगे सोचिये स्थिति तब कैसी होगी जब मार्वल यूनिवर्स के सुपर हीरोज भी प्रभु श्री राम के दर्शन करने अयोध्या आएं?

सिर्फ उस सीन की कल्पना कीजिये कि जिसमें बैटमैन और आयरन मैन हाथों में झाड़ू पकड़े मंदिर की साफ सफाई पर पैनी निगरानी कर रहे हैं. या फिर आप ऐसा सीन सोचिये जिसमें वंडरवुमन ब्लैक पैंथर के साथ प्रभु राम के लिए गेंदे और गुलाब से फूलों से बनी माला तैयार कर रही हो.

जैसे जैसे हम इन तमाम दृश्यों की कल्पना करेंगे हमें एक बिल्कुल अलग तरह की अनुभूति होगी. खैर इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्यूरेटर ने मार्वल और डीसी कॉमिक्स के कई सुपरहीरो की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो मंदिर में अपनी सेवाएं तो दे ही रहे हैं. साथ ही ये अयोध्या में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बताते चलें कि इन सुपरहीरोज में आयरन मैन, सुपरमैन, बैटमैन, वंडर वुमन, स्पाइडर-मैन, थॉर, हल्क और डेडपूल शामिल हैं. दिलचस्प ये कि इन तस्वीरों में थानोस, द जोकर और लोकी जैसे कुछ प्रसिद्ध कॉमिक बुक विलेन भी शामिल हैं.

शाहिद एसके, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर मार्वल यूनिवर्स की ये खास तस्वीरें पोस्ट की हैं, इसमें उन्होंने स्टार वार्स के पात्र और पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फिल्म फ्रेंचाइजी के कैप्टन जैक स्पैरो के रूप में लोकप्रिय जॉनी डेप को भी अयोध्या में विचरण करते हुए दिखाया है.

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इस बात में कोई शक नहीं हैं कि यूजर्स इस क्रिएटिविटी को देखकर हैरान हैं. तस्वीरों पर इंस्टाग्राम पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक रिएक्शन आ रहे हैं.

ज्यादातर की जो बातें हैं, चाहे वो जैक स्पैरो हों या हैरी पॉटर, महसूस यही हो रहा है कि अपने फेवरेट सुपर हीरोज को अयोध्या में देखकर वो खासे खुश हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement