क्या अपनी मैच फीस आतंकी मसूद अजहर की फैमिली को देंगे पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा? एक ऐलान से उठ रहे सवाल

भारत के ख‍िलाफ एश‍िया कप में म‍िली हार के बाद पाकिस्तानी टीम का बड़बोलापन जारी रहा. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने तो मैच जीतने के बाद ऐसा ऐलान कर दिया, ज‍िससे लग रहा है कि इस देश की सोच अब भी आतंकी और उनके पर‍िवारों को मदद करने की है.

Advertisement
क्या पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के बयान के सीधा मतलब मौलाना मसूद अजहर के पर‍िवार की मदद करना है (Photo: Getty) क्या पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के बयान के सीधा मतलब मौलाना मसूद अजहर के पर‍िवार की मदद करना है (Photo: Getty)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

क्या एश‍िया कप हारकर पाक‍िस्तानी कप्तान सलमान आगा ने अपने ऐलान से जता दिया है कि वो अब भी आतंकवाद‍ियों के साथ खड़े हैं, क्योंकि उन्होंने ऐलान ही कुछ ऐसा किया. दरअसल, पाकिस्तानी टीम के कप्तान आगा ने ऐलान से सवाल उठ रहे हैं. 

एश‍िया कप 2025 के फाइनल में 28 स‍ितंबर को मिली हार के बाद सलमान अली आगा ने कहा- हम (पूरा टीम) अपनी पूरी मैच फीस उन सभी नागरिकों और बच्चों को दान करना चाहते हैं जो हाल की भारत की हमलों में मारे गए. ऐसे में आगा के इस बयान से सवाल उठा. क्योंकि इस बयान का सीधा मतलब है कि पाक‍िस्तानी क्रिकेट टीम भी आतंकवाद‍ियों के साथ खड़ी है.  
यह भी पढ़ें: 'टीम इंड‍िया की ट्रॉफी होटल के कमरे में ले गए मोहस‍िन नकवी....', BCCI ने लताड़ा, कहा- भारत आनी चाहिए एश‍िया कप ट्रॉफी

Advertisement

VIDEO: सलमान आगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस (8:10 सेकंड से देखें)

दरअसल, पाक‍िस्तान की सरपरस्ती में ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें 100 आतंकी मारे गए थे.  'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10-14 सदस्यों के मारे जाने की खबरें थीं. भारत की कार्रवाई में  जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ पंजाब का वहावलपुर भी शामिल था. 

यानी एक बात तो साफ है कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा अपनी मैच फीस से मसूद अजहर की फैम‍िली को मदद करना चाहते हैं. वहीं उनका इरादा और भी आतंकी पर‍िवारों की मदद करने का है. 
यह भी पढ़ें: टेबल पीटते, PAK पर अंतिम प्रहार से पहले ही जोश... छा गया गुरु गंभीर का जुनूनी जश्न, VIDEO

हैंडशेक विवाद ना होने पर सलमान आगा म‍िम‍ियाए 
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने एशिया कप हार के बाद म‍िम‍ियान लेगे. उन्होंने कहा भारत ने जो हमारे साथ किया (हैंडशेक नहीं किया, मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं ली), वह केवल हमारी बेइज्जती नहीं है बल्कि क्रिकेट खेल का भी अपमान है.

Advertisement

अगर दूसरी टीमें भी ऐसा करना शुरू कर दें तो इसकी सीमा कहां होगी, यह कब रुकेगा? क्रिकेटर रोल मॉडल होते हैं, बच्चे इस तरह का व्यवहार देखकर क्या सीखेंगे. इस टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही खराब था. 

जब उनसे पूछा गया कि आपने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों स्किप की और आपके अध्यक्ष ने राजनीतिक बयान क्यों ट्वीट किया. आप मुझे बताइए, इसे किसने शुरू किया? क्या हैंडशेक से इनकार करना सही था? क्या एसीसी अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करना (जो प्रोटोकॉल है) सही था? यह सवाल आपको उस टीम से पूछना चाहिए जिसने इसे शुरू किया. 

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप जीत के बाद क्या कहा? 
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा व्यक्तिगत तौर पर इस टूर्नामेंट (सभी मैचों) की अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं. एशिया कप की ट्रॉफी भारत को ना मिलने पर भी सूर्या का र‍िएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा-  हमने एक टीम के तौर पर तय किया था कि हम ट्रॉफी (मोहसिन नकवी से) नहीं लेंगे. किसी ने हमें ऐसा करने के लिए नहीं कहा था, लेकिन मेरा मानना है कि जो टीम टूर्नामेंट जीतती है, वह ट्रॉफी पाने की हकदार होती है. 

वहीं मैच के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ लेकर चले गए, इस पर BCCI सच‍िव देवजीत सैक‍िया ने उनको जमकर लताड़ा. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement