scorecardresearch
 

नवाज शरीफ को मिली तालिबान की धमकी, हवाई हमले में मारा गया फजलुल्लाह?

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख और 'पेशावर हमले' का मास्टरमाइंड मौलाना फजलुल्लाह को हवाई हमले में मार दिया गया है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं तालिबान ने पाकिस्तानी सरकार को एक धमकी भरा खत भेजा है जिसमें नवाज शरीफ समेत बड़े नेताओं और उनके परिवार वालों पर हमले की बात कही गई है.

Advertisement
X
मौलाना फजलुल्लाह
मौलाना फजलुल्लाह

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख और 'पेशावर हमले' का मास्टरमाइंड मौलाना फजलुल्लाह को हवाई हमले में मार दिया गया है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं तालिबान ने पाकिस्तानी सरकार को एक धमकी भरा खत भेजा है जिसमें नवाज शरीफ समेत बड़े नेताओं और उनके परिवार वालों पर हमले की बात कही गई है.

पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक फजलुल्लाह के मारे जाने की खबर पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखी गई है. 'द नेशन' के मुताबिक तालिबान कमांडर फजलुल्लाह को अफगानिस्तान में पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले में मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में अफगानिस्तान की सेना की भी मदद ली गई.

नवाज समेत बड़े नेताओं को मिली धमकी
वहीं दूसरी तरफ तालिबान ने धमकी दी है कि वह अब पाकिस्तान के नेताओं और उनके बच्चों को मारेगा. तालिबान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को धमकी दी है कि अगर शरीफ सरकार जेल में बंद आतंकियों को फांसी देने के फैसले को नहीं बदलते हैं तो नवाज शरीफ के परिवार सहित अन्य बड़े नेताओं और सेना के अधिकारियों को भी निशाना बनाएगा.

पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक यह धमकी शुक्रवार को एक चिट्ठी के जरिए मिली. इस चिट्ठी को मुल्ला फजलुल्ला के टॉप कमांडर माने जाने वाले मोहम्मद खरासानी की ओर से लिखा गया है. इस चिट्टी में पेशावर आर्मी स्कूल में मारे गए बच्चों की हत्या को सही ठहराया गया है. फिलहाल इस चिट्ठी की असलियत की जांच की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement