scorecardresearch
 

सऊदी, UAE नहीं, ये है मिडिल ईस्ट का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश, देखें पूरी लिस्ट

ग्लोबल मिलिट्री स्ट्रैंथ इंडेक्स के अनुसार, सैन्य क्षमता के मामले में मध्य पूर्व क्षेत्र का तुर्की सबसे ताकतवर देश है. वहीं, इस रिपोर्ट में लेबनान को मध्य पूर्व का सबसे कमजोर देश बताया गया है. ताकतवर देशों की लिस्ट में सऊदी अरब पांचवें तो यूएई को आठवें स्थान पर रखा गया है.

Advertisement
X
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन (फोटो- रॉयटर्स)
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन (फोटो- रॉयटर्स)

डिफेंस स्टेटिक्स वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर (GFP) ने हाल ही में सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की है. ग्लोबल फायर पावर मिलिट्री स्ट्रैंथ इंडेक्स 2023 के अनुसार, तुर्की एक बार फिर मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र का सबसे ताकतवर देश बनकर उभरा है.

इस इंडेक्स में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः मिस्र और ईरान है. ताकतवर देशों की लिस्ट में गल्फ कंट्री सऊदी अरब पांचवें तो यूएई को आठवें स्थान पर रखा गया है. तुर्की वैश्विक रैंकिंग में भी दो पायदान की छलांग लगाते हुए 11वें स्थान पर पहुंच गया है. 

ग्लोबल फायर पावर ने इस सूचकांक में दुनिया भर के 145 देशों की सैन्य ताकत की समीक्षा आठ फैक्टर के आधार पर की है. इस फैक्टर में सेना की संख्या, राष्ट्रीय संसाधन, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक और भौगोलिक पैमाना शामिल है.

मध्य पूर्व के अन्य देशों का रैंक

दूसरे स्थान पर मौजूद मिस्र को अपनी सैन्य शक्ति के मामले में सबसे शक्तिशाली अरब देश के रूप में स्थान दिया गया है. वैश्विक रैंकिंग में मिस्र 14वें स्थान पर है.

इस इंडेक्स के अनुसार, ईरान के पास मध्य पूर्व क्षेत्र में तीसरी सबसे शक्तिशाली सेना है. वैश्विक रैंकिंग में ईरान को 17वां स्थान दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इजराइल का स्थान ईरान के बाद है.

Advertisement

खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council) देशों में सऊदी अरब सबसे शक्तिशाली देश है. सऊदी अरब के पास अरब देशों में दूसरी सबसे शक्तिशाली सेना है और इसकी वैश्विक रैंकिंग 22वीं है.

उत्तरी अफ्रीकी देशों की बात करें तो सैन्य क्षमताओं के मामले में अल्जीरिया को सबसे शक्तिशाली देश बताया गया है. वैश्विक सूचकांक में यह 26वें स्थान पर है.

मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में इराक के पास सातवीं और वैश्विक स्तर पर 45वीं सबसे शक्तिशाली सेना है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) खाड़ी क्षेत्र में दूसरी और वैश्विक स्तर पर 56वीं सबसे शक्तिशाली सेना है.

इंडेक्स के अनुसार, मोरक्को नौवां सबसे शक्तिशाली देश है. इसकी ग्लोबल रैंकिंग 61वीं है.

इस सूचकांक में लेबनान को मध्यपूर्व का सबसे कमजोर देश बताया गया है.

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र देशों का रैंक इस प्रकार है:

तुर्की
मिस्र
ईरान
इजरायल
सऊदी अरब
अल्जीरिया 
इराक 
संयुक्त अरब आमीरात
मोरक्को
सीरिया
कतर
ट्यूनिशिया
यमन
सुडान
ओमान
कुवैत
बहरीन
लीबिया
जॉर्डन 
लेबनान

 

Advertisement
Advertisement