scorecardresearch
 

Playboy के लिए तमारा का न्‍यूड फोटो शूट

तमारा एक्लेस्टोन ने कबूल किया है कि 'प्‍लेब्‍वॉय' के लिए पहली बार न्‍यूड पोज देते समय वे नर्वस हुईं थीं, लेकिन कुछ दिन बाद वे कैमरे के सामने सहज महसूस करने लगीं.

Advertisement
X
Tamara Ecclestone
Tamara Ecclestone

तमारा एक्लेस्टोन ने कबूल किया है कि 'प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन' के लिए पहली बार न्‍यूड पोज देते समय वे नर्वस हुईं थीं, लेकिन कुछ दिन बाद वे कैमरे के सामने सहज महसूस करने लगीं.

फॉर्मूला 1 मुगल बर्नी एक्‍लेस्‍टोन की 28 वर्षीय सोशलाइट बेटी तमारा मेन्‍स मैगजीन 'प्‍लेब्‍वॉय' के लिए न्‍यूड फोटो शूट कर काफी खुश हैं. हालांकि उनका कहना है कि वे पहले तो झिझक रही थीं, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया.

तमारा का कहना है, 'पहले दिन मैं नर्वस थी, लेकिन तीसरा दिन आते-आते मुझे कैमरे के सामने कपड़े उतारने में झिझक नहीं हुई और मैं काफी सहज महसूस करने लगी.'

उन्‍होंने कहा, 'मैं अपनी बॉडी से काफी खुश हूं और मैं इसे सेलब्रेट करना चाहती हूं. मेरी मां ने मेरा न्‍यूड फोटो शूट देखा है और उन्‍हें बहुत पसंद आया. मेरी बहन का भी यही मानना है. मुझे नहीं पता कि मेरे पिता ने इसे देखा है या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्‍हें इस बारे में पता है.'

Advertisement

प्‍लेब्‍वॉय के कवर पेज में तमारा की न्‍यूड फोटो छपी है, जिसमें उन्‍होंने सिवाए हील्‍स के कुछ नहीं पहना है. इस कवर फोटो में उन्‍होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स हीरे और क्रिस्‍टल से ढके हुए हैं.

तमारा के मुताबिक, 'प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन की कवर गर्ल बनकर मैं काफी सम्‍मानित महसूस कर रही हूं.'

Advertisement
Advertisement