scorecardresearch
 

कादरी की तुलना पोप से किए जाने पर मलिक ने मांगी माफी

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने ईसाई समुदाय के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर धर्मगुरू ताहिर उल कादरी की तुलना पोप से करने वाले बयान के कारण समुदाय की भावनाएं आहत होने के लिए ‘तहे दिल से माफी’ मांगी.

Advertisement
X

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने ईसाई समुदाय के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर धर्मगुरू ताहिर उल कादरी की तुलना पोप से करने वाले बयान के कारण समुदाय की भावनाएं आहत होने के लिए ‘तहे दिल से माफी’ मांगी.

मलिक ने नेशनल सुप्रीम काउंसिल ऑफ बिशप अध्यक्ष इशाक मजहर संधू की अगुवाई में ईसाई नेताओं के शिष्टमंडल को सोमवार को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया और अपने बयान के लिए औपचारिक तौर पर माफी मांगी.

मंत्री ने दलील दी कि उन्होंने बिना किसी बुरे इरादे से बयान दिया था. अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले मलिक ने पिछले हफ्ते कादरी के सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान धर्मगुरू की तुलना पोप से की थी जिसके बाद ईसाई समुदाय उत्तेजित हो उठा था.

मलिक के हवाले से मीडिया में कहा गया था, ‘मैं आप सज्जनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरा किसी के भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह बिना किसी इरादे से था.'

उन्होंने ‘तहे दिल से माफी’ मांगी और कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप स्थिति को समझेंगे और मेरी माफी को स्वीकार करेंगे.’

Advertisement
Advertisement