scorecardresearch
 

ईरानी सीक्रेट एजेंट की मदद से मारा गया नसरल्लाह! एयरस्ट्राइक से ठीक पहले इजरायल को दी ये खुफिया जानकारी

एक रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया गया है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मारे जाने से कुछ घंटे पहले इजरायली अधिकारियों को हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह की लोकेशन के बारे में एक ईरानी जासूस से सूचना मिली थी. जिसके बाद इजरायली सेना ने हेडक्वार्टर पर एयर स्ट्राइक कर नसरल्लाह को मार दिया.

Advertisement
X
ईरानी सीक्रेट एजेंट की मदद से मारा गया नसरल्लाह.
ईरानी सीक्रेट एजेंट की मदद से मारा गया नसरल्लाह.

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ सैयद हसन नसरल्लाह की मौत से कुछ घंटे पहले इजरायली अधिकारियों को उसकी (नसरल्लाह) की लोकेशन के बारे में जानकारी मिली थी. ये जानकारी ईरानी जासूस द्वारा दी गई थी.

फ्रांस के अखबार एक रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मारे जाने से कुछ घंटे पहले इजरायली अधिकारियों को हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह की लोकेशन के बारे में एक ईरानी जासूस से सूचना मिली थी.

ईरानी स्पाई जासूस ने दी जानकारी: रिपोर्ट

रिपोर्ट में लेबनानी सुरक्षा सूत्र का हवाला देते हुए खुलासा किया गया है कि खुफिया एजेंट ने यह जानकारी दी थी कि नसरल्लाह बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में मौजूद है, जहां वह आतंकवादी समूह के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एक बैठक में भाग ले रहा था.

शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर को लगभग डेढ़ बजे (लेबनान में सुबह 11 बजे) इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि नसरल्लाह एक एयर स्ट्राइक में मारा गया है और अब वह दुनिया को आतंकी हमले नहीं कर सकेगा.

Advertisement

हिज्बुल्लाह ने की नसरल्लाह की मौत की पुष्टि

आईडीएफ ने पोस्ट में कहा, "हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा. इसके बाद दिन में हिजबुल्लाह ने इस खबर की पुष्टि की और एक बयान जारी किया. जिसमें लिखा, "सैयद हसन नसरल्लाह... अपने साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनका उन्होंने लगभग 30 सालों तक नेतृत्व किया."

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इजरायली अधिकारियों को शनिवार दोपहर को एक ईरानी जासूस से एक महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसने उन्हें हिज़्बुल्लाह हेडक्वार्टर में एक प्रमुख शिया नेता के आने के बारे जानकारी दी थी. जो बेरूत के दक्षिणी उपनगर दाहिह के केंद्र में स्थित छह-बिल्डिंग परिसर है.

वहीं, हाल ही में इजरायल द्वारा लेबनान में किए गए हमलों में हिज्बुल्लाह का एक अन्य प्रमुख नेता नबील कौक भी मारा गया है. जिससे आतंकी ग्रुप के कई वरिष्ठ लोगों को निशाना बनाया गया था. हालांकि, हिजबुल्लाह ने अभी तक कौक की मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन उसके समर्थक शनिवार से ही उनके लिए शोक संदेश पोस्ट कर रहे हैं.

'इजरायली हमले में 33 लोगों की मौत'

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि शनिवार को इजरायली हवाई हमलों के दौरान 33 लोग मारे गए. पिछले दो हफ्तों में लेबनान में जारी इजरायली हमलों के कारण 1,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है, और कम से कम 6 हजार अन्य घायल हो गए हैं. मंत्रालय ने नागरिक और हिज्बुल्लाह के घायल फाइटरों संख्या के बीच के अंतर को स्पष्ट नहीं किया.

Advertisement

वहीं, अपनी मौत से पहले नसरल्लाह ने स्वीकार किया था कि इजरायल द्वारा विस्फोटक रिग्ड पेजर्स और वॉकी-टॉकी में विस्फोट से हिज्बुल्लाह को अभूतपूर्व झटका लगा था. इस हमले में दो दिन में 37 लोगों की मौत हुई थी और करीब 3,000 लोग घायल हुए थे. इसके जवाब में हिज्बुल्लाह ने इजरायल को कड़ी चेतावनी देते हुए हमले का बदला लेने की कसम खाई थी.

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी अधिकारियों की जांच से पता चला कि पेजर्स को बूबी-ट्रैप (booby-trapped) किया गया था. कथित तौर पर इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा उनके सेलफोन कम्युनिकेशन को बाधित करने के बाद हिजबुल्लाह ने पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement