scorecardresearch
 

चाचा को नंगा करके 120 शिकारी कुत्तों के आगे डलवा दिया कोरियाई तानाशाह किम जोंग ने

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने 12 दिसंबर को अपने चाचा जैंग सोंग थाएक को बेहद क्रूर तरीके से मरवाया था. मीडिया का एक हिस्सा इसे देश के इतिहास की सबसे क्रूर हत्याओं में से एक बता रहा है.

Advertisement
X
अपने चाचा के साथ किम जोंग (फाइल फोटो)
अपने चाचा के साथ किम जोंग (फाइल फोटो)

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने 12 दिसंबर को अपने चाचा जैंग सोंग थाएक को बेहद क्रूर तरीके से मरवाया था. मीडिया का एक हिस्सा इसे देश के इतिहास की सबसे क्रूर हत्याओं में से एक बता रहा है.

हॉन्ग कॉन्ग स्थित चीनी भाषा के अखबार 'वेन वेई पो' ने थाएक की हत्या के ब्यौरे छापे हैं. अखबार के मुताबिक, उन्हें नंगा करके उस पिंजरे में डाल दिया गया था जिसमें तीन दिन से भूखे 120 शिकारी कुत्तों को रखा गया था.

जैंग सोंग थाएक उत्तर कोरिया के दूसरे सबसे ताकतवर शख्स माने जाते थे. अखबार के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग की देखरेख में यह निर्मम कार्रवाई की गई. जोंग ने अपने चाचा की तरह उनके पांच सहयोगियों को भी उस खूनी पिंजरे में डलवा दिया था. करीब एक घंटे तक यह अमानवीय घटनाक्रम चलता रहा, जिसके बाद सभी 6 लोगों शिकारी कुत्ते पूरी तरह खा चुके थे. कुत्तों को खिलाकर मार दिए जाने की इस प्रक्रिया को स्थानीय भाषा में 'क्वैन जे' कहा जाता है.

उत्तर कोरिया में आम तौर पर राजनीतिक बंदियों की गोली मारकर हत्या की जाती है. नए साल पर अपने पहले संबोधन में किम जोंग ने थाएक की हत्या पर संकेतों में कहा था कि उन्होंने 'गुटबाजी की गंदगी' का सफाया कर दिया है जिसके बाद राज्य और मजबूत हुआ है.

Advertisement

दक्षिण कोरिया से बेहतर रिश्तों की उम्मीद जताने के साथ उन्होंने चेताते हुए यह भी कहा कि कोरियाई देशों में एक और युद्ध एक भीषण न्यूक्लियर आपदा को जन्म देगा जिसका असर अमेरिका पर पड़ेगा.

हालांकि अपने संबोधन में किम जोंग ने एक बार भी अपने चाचा थाएक का नाम नहीं लिया. थाएक को सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी और देशहित के खिलाफ अपराध करने के आरोप में पिछले महीने मरवा दिया गया था.

दिसंबर 2011 में किम के पिता की अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद किम ने सत्ता संभाल ली. लेकिन चूंकि उन्हें इतना अनुभव नहीं था इसलिए शुरुआत में उनके चाचा थाएक ने अनौपचारिक रूप से शासन संभाला.

Advertisement
Advertisement