अमेरिका, जापान तथा दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया से पूरी तरह परमाणु कार्यक्रम छोड़ने की अपील की है, ताकि इन देशों के साथ उसके संबंध बेहतर हो सकें.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तर कोरिया से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की वाशिंगटन में बैठक हुई, जिसमें तीनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि यदि उत्तर कोरिया इन देशों के साथ बेहतर संबंध चाहता है, तो उसे परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह छोड़ने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.
बैठक के बाद अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हम कोरियाई द्वीप को शांतिपूर्ण तरीके से परमाणु मुक्त बनाने के लिए छह पक्षों की वार्ता के बाद 19 सितंबर, 2005 को जारी संयुक्त बयान के प्रति एक बार फिर प्रतिबद्धता जताते हैं. हम देखेंगे कि उत्तर कोरिया केवल बातों से नहीं, बल्कि अपने कार्यों से भी क्षेत्र को परमाणु मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठाए.'