scorecardresearch
 

इजरायल के टारगेट पर अब ईरानी खुफिया एजेंसियां, 3 सीनियर कमांडर सहित 15 सैनिक ढेर, इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर ताबड़तोड़ वार

इजरायल ने ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की कुद्स फोर्स की वेपंस ट्रांसफर यूनिट (यूनिट 190) के कमांडर बहनाम शाहरियारी का खात्मा कर दिया गया.

Advertisement
X
इजरायल पर ईरान के हमले में कई कमांडर ढेर
इजरायल पर ईरान के हमले में कई कमांडर ढेर

मिडिल ईस्ट इस समय भयावह उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. 13 जून को इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुई जंग भयावह रूप ले चुकी है. दोनों ओर से शहर के शहर तबाह हो रहे हैं, लोगों का पलायन जारी है. इस बीच बीते 12 घंटे में इजरायल ने ईरान पर जबरदस्त वार किए हैं. इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर हमले से लेकर ईरान की खुफिया एजेंसी के तीन वरिष्ठ सैन्य कमांडर सहित कुल 15 सैनिकों को मार गिराया गया है.

इजरायल ने ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की कुद्स फोर्स की वेपंस ट्रांसफर यूनिट (यूनिट 190) के कमांडर बहनाम शाहरियारी (Behnam Shahriyari) का खात्मा कर दिया है.

आईडीएफ ने बताया कि आईआरजीसी की कुद्स फोर्स वेपंस ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बहनाम शाहरियारी को पश्चिमी ईरान में आईडीएफ के हवाई हमले में मार गिराया गया. 

शाहरियारी को इजरायल से लगभग 1000 किलोमीटर दूर उनके वाहन में ही उस समय ढेर किया गया, जब वह पश्चिमी ईरान की ओर जा रहे थे. उन पर मिडिल ईस्ट में अपने प्रॉक्सी सहयोगियों तक हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. इजरायल को तबाह करने की मंशा के साथ वह वर्षों से आतंकी संगठनों को हथियार मुहैया करा रहे थे. वह सीधे तौर पर हिज्बुल्लाह, हौती और हमास जैसे संगठनों के साथ काम कर रहे थे. उन्हें मिसाइलें और रॉकेट सहित अत्याधुनिक हथियार मुहैया करा रहे थे. 

Advertisement

वहीं, इजरायली सेना आईडीएफ ने बताया कि इजरायल को तबाह करने की योजना बना रहे ईरान की सेना के एक वरिष्ठ कमांडर सईद इजादी (Saeed Izadi) को कौम में मार गिराया गया है. इजादी कुद्स फोर्स के कमांडर भी थे, जो ईरान की सराकर और हमास के बीच मुख्य समन्वयक थे. आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर्स और ईरान की सरकार की हमास के आला अधिकारियों के बीच सैन्य समन्वय की कमान उन्हीं के पास थी. इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए ईरान जो फंडिंग हमास को करता था, उसमें उनकी बड़ी भूमिका थी. 

इजरायल ने ये भी दावा किया कि उनकी वायुसेना ने आईआरजीसी के सेंकंड यूएवी ब्रिगेड के कमांडर अमीनपुर जौदकी को भी मार गिराया.

बता दें की ईरान में अब तक 650 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, इजरायल में भी 25 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement