scorecardresearch
 

रोमनी-रयान टीम की जिंदल ने की तरफदारी

भारतीय अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के नेता बॉबी जिंदल ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल रयान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए दावे के साथ कहा है कि उनकी टीम अमेरिकी सपने को पूरा करने में समर्थ है.

Advertisement
X
बॉबी जिंदल
बॉबी जिंदल

भारतीय अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के नेता बॉबी जिंदल ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल रयान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए दावे के साथ कहा है कि उनकी टीम अमेरिकी सपने को पूरा करने में समर्थ है.

वर्जीनिया में रिपब्लिकन राष्ट्रपति के पक्ष में अभियान के दौरान लुसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल ने रोमनी-पॉल टीम के पक्ष में प्रचार किया. एक स्थानीय रेडियो स्टेशन के साथ साक्षात्कार में जिंदल ने कहा कि मैं समझता हूं कि अमेरिकी सपने को पूरा करने के लिये रोमनी और रेयान समर्थ हैं.

पूर्व में खुद उपराष्ट्रपति पद के दावेदार रहे जिंदल ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए सांसद रयान बिल्कुल उपयुक्त हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि सांसद रयान का चुनाव बिल्कुल ठीक है. मुझे लगता है कि वह सभी उम्र के मतदाताओं की पसंद हैं. जिंदल ने मेसाचुसेट्स के गर्वनर के तौर पर रोमनी के रिकार्ड की सराहना की.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय औसत के मुकाबले मेसाचुसेट्स में बेरोजगारी की दर कम है. राष्ट्रीय औसत के मुकाबले यहां पर प्रति व्यक्ति आय अधिक है. दूसरा ठीक इसके विपरीत है. अमेरिका के लिए दोनों का अलग अलग दृष्टिकोण है जो इस चुनाव में दांव पर है.

Advertisement
Advertisement