scorecardresearch
 

येरुशलम है इस्राइल की राजधानीः रोमनी

मिट रोमनी येरूशलम को ‘इस्राइल की राजधानी’ कह रहे हैं और अमेरिका के इस सहयोगी देश का साथ देने का वादा कर रहे हैं.

Advertisement
X

मीट रोमनी येरूशलम को ‘इस्राइल की राजधानी’ कह रहे हैं और अमेरिका के इस सहयोगी देश का साथ देने का वादा कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने येरूशलम में एक भाषण में कहा कि अमेरिका को इस्राइल का साथ अवश्य देना चाहिए. रिपब्लिकन उम्मीदवार का कहना है कि दोनों देश लोकतंत्र, कानून और ईरान के परमाणु हथियार का विरोध करने में विश्वास करते हैं.

रोमनी इस्राइल को ‘स्टार्ट अप देश’ कहते हैं. येरुशलम इलाके में एक विवादित स्थल रहा है. इस्राइल और फलस्तीन दोनों इस शहर पर दावा करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement