scorecardresearch
 

प्रेमजाल, ब्लैकमेल और धर्मांतरण... बिजनौर में युवती को फंसा कर निकाह के बाद दुबई भेजने की साजिश रच रहा था गैस मिस्त्री

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. गैस मिस्त्री आरिफ अंसारी ने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया, ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन कराया और फर्जी आधार बनवाकर पासपोर्ट के जरिए दुबई भेजने की साजिश रची. पुलिस ने पासपोर्ट जांच के दौरान मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
आरोपी गैस मिस्त्री.(File Photo: Sanjeev Sharma/ITG)
आरोपी गैस मिस्त्री.(File Photo: Sanjeev Sharma/ITG)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चांदपुर कस्बे में रहने वाले आरिफ अंसारी नामक गैस मिस्त्री पर आरोप है कि उसने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि धर्म परिवर्तन कराकर उसे दुबई ले जाने की साजिश भी रची. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पासपोर्ट जांच के सिलसिले में पुलिस लड़की के घर पहुंची.

दरअसल, आरोपी आरिफ अंसारी घर-घर जाकर गैस के चूल्हे ठीक करता था. इसी दौरान उसने एक डीएलएड छात्रा का मोबाइल नंबर किसी तरह हासिल किया और लगातार उसे फोन कर नजदीकियां बढ़ाने लगा. एक दिन वह अपनी वैगनआर कार से छात्रा का पीछा करते हुए उसे जबरन कार में बैठाकर एक सुनसान जगह ले गया. वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने इस दौरान वीडियो और फोटो भी बनाए, जिनके जरिए बाद में ब्लैकमेल करता रहा.

यह भी पढ़ें: बिजनौर में फौजी की गला घोंटकर हत्या, लिव-इन पार्टनर ने दिया वारदात को अंजाम, बताई ये वजह

आरिफ ने युवती पर लगातार शारीरिक और मानसिक दबाव बनाकर उससे कई बार दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसके भाइयों को जान से मार देगा. डर से युवती उसकी बातों में आती रही. आरिफ ने युवती का नाम बदलकर 'जिया आरिफ' के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और फिर उसका पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया. उसका इरादा निकाह के बाद युवती को दुबई भेजने का था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

जब पासपोर्ट सत्यापन के लिए पुलिस घर पहुंची, तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने लड़की से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद हिंदू संगठनों ने चांदपुर थाने पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने संदीप कौशिक की तहरीर पर आरिफ के खिलाफ धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म, फर्जी दस्तावेज और धमकी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने आरिफ का मोबाइल भी जब्त किया, जिसमें करीब 150 लड़कियों के फोटो मिले हैं. एसपी ग्रामीण विनय कुमार ने बताया कि फोटो की जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपी का संबंध किसी धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग से है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement