scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड के पिता के साथ फरार हो गई प्रेमिका, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- इन्हीं के साथ रहना है

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की को अपने बॉयफ्रेंड के पिता से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों घर से फरार हो गए. लड़की के परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद पूरे मामले का पता चला. पुलिस ने 1 साल बाद दिल्ली से लड़की और बॉयफ्रेंड के पिता को खोज निकाला.

Advertisement
X
बेटे की गर्लफ्रेंड के साथ पिता फरार. (Representational image)
बेटे की गर्लफ्रेंड के साथ पिता फरार. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की गर्लफ्रेंड को उसके पिता से प्यार हो गया. एक दिन मौका देखकर दोनों घर से साथ भाग गए. लड़की के घरवालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया. पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला खुल गया. एक साल बाद दोनों को दिल्ली से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि लड़की के बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के चकेरी इलाके में कमलेश अपने 20 साल के बेटे के साथ औरैया से काम की तलाश में आया था. कमलेश का बेटा मकान बनाने का काम करता था. इसी बीच वहीं रहने वाली 20 साल की लड़की से उसके प्रेम संबंध हो गए. लड़की कभी-कभी युवक से मिलने उसके घर भी जाती थी. जब कभी बॉयफ्रेंड घर पर नहीं मिलता था तो लड़की की बातचीत उसके पिता कमलेश से होने लगी.

घर वालों को नहीं हुआ कोई शक: 

धीरे-धीरे लड़की अपने प्रेमी के पिता कमलेश से प्यार करने लगी. इसके बारे में बेटे को कुछ पता नहीं चला. लड़की मार्च 2022 में कमलेश के साथ घर से फरार हो गई. कमलेश का बेटा घर पर ही था, इसलिए लड़की के घरवालों को उस पर शक नहीं हुआ. लड़की के परिजनों ने चकेरी थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं लग रहा था कि आखिर लड़की गई कहां.

Advertisement

पुलिस ने दोनों को दिल्ली से किया बरामद: 

थानेदार रत्नेश सिंह का कहना है कि पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की का कमलेश के लड़के से मिलना जुलना था. जब पुलिस ने कमलेश के लड़के से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि मेरी प्रेमिका को पिता ही ले गए हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कमलेश लड़की के साथ दिल्ली में रह रहा है और एक फैक्ट्री में काम करता है. इसके बाद पुलिस दिल्ली गई और दोनों को बरामद कर लिया.

एसओ बोले- बेटे को पता थी पिता की करतूत

एसओ का कहना है कि कमलेश के बेटे को अपने पिता की इस करतूत के बारे में जानकारी थी, लेकिन शर्म की वजह से वह बता नहीं रहा था. पुलिस ने कमलेश को चकेरी थाने में रखा है. लड़की का मेडिकल कराया जाएगा और इसके बाद उसके बयान दर्ज होंगे. लड़की के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. थानेदार रत्नेश का कहना है कि अभी लड़की कमलेश के साथ ही रहने की बात कह रही है. लड़की और कमलेश दोनों बालिग हैं. ऐसे में उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement