scorecardresearch
 

पहले रोटी पर थूका, फिर तंदूर में डाला... गाजियाबाद के होटल में कारीगर सोहेल की घिनौनी हरकत, Video वायरल

होटल मालिक अनुज ने बागपत के रहने वाले सोहेल नाम के कारीगर को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था. वीडियो वायरल के बाद सोहेल फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने अनुज को हिरासत में ले लिया है और मुख्य आरोपी सोहेल की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement
X
थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल
थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल

यूपी के गाजियाबाद में थूक कर रोटी पर बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपी फरार हो गया है. मामला मोदीनगर इलाके का है.  

दरअसल, बीते दिन गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित एक होटल पर काम करने वाले कारीगर सोहेल द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का वीडियो सामने आया था. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है किस तरीके से सोहेल रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में डाल रहा है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रकाश नाम के व्यक्ति अपने दोस्त के साथ मोदीनगर स्थित नाज होटल पर खाना खाने के लिए गए थे. खाना खाने के दौरान प्रकाश के साथी ने देखा कि तंदूरी रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर या भट्टी में पकने के लिए डाल रहा है. ये देखकर उसके होश उड़ गए. उसने चुपके से इसका वीडियो बना लिया. फिर इसकी शिकायत होटल मालिक से की. लेकिन होटल मालिक ने प्रकाश और उनके साथी से झगड़ा शुरू कर दिया. 

Advertisement

मजबूर होकर प्रकाश सिंह ने इस मामले की शिकायत कोतवाली मोदीनगर में दर्ज कराई. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज करते हुए होटल संचालक अनुज को हिरासत में ले लिया. 

जानकारी के अनुसार, अनुज ने बागपत के रहने वाले सोहेल नाम के कारीगर को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था. घटना के बाद सोहेल वहां से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने अनुज को हिरासत में ले लिया है और मुख्य आरोपी सोहेल की तलाश में जुट गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement