scorecardresearch
 

बागपत: सांप के काटते ही युवक की चली गई आवाज, डॉक्टर भी हैरान

बागपत में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां सांप के डसने से युवक की आवाज चली गई. ख्वाजा नंगला गांव के रोहित को नल पर पानी भरते समय सांप ने काटा, जिसके बाद वह अचानक बोलने की ताकत खो बैठा. डॉक्टरों का कहना है कि जहर ने वोकल कॉर्ड को प्रभावित किया है.

Advertisement
X
युवक को सांप ने काटा (Photo: Screengrab)
युवक को सांप ने काटा (Photo: Screengrab)

बागपत जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ख्वाजा नंगला गांव के रोहित नाम के युवक को नल पर पानी भरते समय सांप ने हाथ में काट लिया. डसते ही रोहित ने दर्द से चीख पड़ा. लेकिन उसी पल उसकी आवाज हमेशा के लिए चली गई.

परिजनों ने बताया कि उन्होंने खुद सांप को देखा था जिसने रोहित की अंगुली पर काटा था. पहले उन्होंने एक दिन इंतजार किया, लेकिन जब आवाज़ वापस नहीं आई तो रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाया और हालत नाज़ुक देखकर उसे मेरठ रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन अब तक आवाज नहीं लौटी है.

पानी भरते वक्त युवक को सांप ने काटा

जिला अस्पताल के सीएमएस अनुराग वाष्णेय ने बताया कि मरीज को सांप ने काटा था और उसकी आवाज नहीं निकल रही थी. एंटी स्नेक वेनम देने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला बेहद दुर्लभ है, जिसमें जहर ने वोकल कॉर्ड को प्रभावित कर दिया, जिससे आवाज़ बंद हो गई.

परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया

Advertisement

परिजनों का कहना है कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि इलाज के बाद रोहित की आवाज वापस लौट आए. फिलहाल गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे एक रहस्यमय मामला बता रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement