scorecardresearch
 

'वो मगरमच्छ के आंसू रो रहा...', समर सिंह के Viral Video पर बोलीं आकांक्षा दुबे की मां

Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे की मौत मामले उनकी मां का कहना है कि पुलिस की जांच पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है, मामले की सीबीआई जांच हो. लॉकअप में समर सिंह के रोते हुए वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि वो मगरमच्छ के आंसू रो रहा है. अगर बेगुनाह था तो सामने क्यों नहीं आया था.

Advertisement
X
आकांक्षा दुबे और समर सिंह की फाइल फोटो.
आकांक्षा दुबे और समर सिंह की फाइल फोटो.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में उनकी मां मधु दुबे सोमवार को मीडिया के सामने आईं. उन्होंने पुलिस की जांच और कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने लॉकअप में समर सिंह के रोने और पछतावा करने वाले वीडियो पर रिएक्शन दिया. कहा कि ये समर के मगरमच्छ के आंसू हैं.

आकांक्षा की मां ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई करें, क्योंकि उन्हें पुलिस की जांच पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उन्हें भरोसा है तो सीएम योगी आदित्यनाथ पर. मगर, वाराणसी के सारनाथ थाने की पुलिस पर बिल्कुल भी यकीन नहीं. वहां के सभी पुलिसवालों को समर ने खरीद लिया है. 

'संदीप को थाने लाकर पुलिस ने छोड़ दिया'

मधु दुबे ने कहा कि अभी पूरे मामले का मास्टरमाइंड समर सिंह सामने आया है. उसका साथी संजय सिंह और संदीप सिंह नहीं पकड़े गए हैं. इतना ही नहीं, संदीप को थाने लाकर पुलिस ने छोड़ दिया था. मधु का आरोप है कि अभी तक उन्हें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाए और न ही उनके बयान दर्ज किए गए. 

'फरार आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया जाए'

लॉकअप में समर सिंह के रोते हुए वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा, "वो मगरमच्छ के आंसू रो रहा है. अगर वो बेगुनाह था तो सामने क्यों नहीं आया, क्यों भाग गया था? प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरी मांग है कि बेटी की मौत के मामले में फरार आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया जाए." 

Advertisement

उधर, आकांक्षा के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि उनकी ओर से मांग की गई है कि मामले की न्यायालय के पर्यवेक्षण में जांच हो. मामले के विवेचक पर आकांक्षा की मां को विश्वास नहीं है. इसलिए सीबीआई जांच करे. सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में पुलिस की तरफ से 72 घंटों के रिमांड के प्रार्थना पत्र दिया गया है. इसमें 11 अप्रैल को समर सिंह को तलब किया गया है. 

ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे ने खुदकुशी की या हत्या की गई? समर सिंह की गिरफ्तारी पर यह बोले अपर पुलिस आयुक्त...
 

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी के कमरे में मिला था. वाराणसी के एक क्लब में 25 मार्च की रात एक पार्टी थी. इस पार्टी को ब्रेकअप पार्टी का नाम दिया गया था. कहा जा रहा है ये आकांक्षा की ही ब्रेकअप पार्टी थी. इस पार्टी में आकांक्षा के अलावा उसके दो और दोस्त थे, एक लड़की और एक लड़का. ब्रेकअप पार्टी खत्म होने के बाद आकांक्षा को उसका एक पुराना दोस्त संदीप होटल तक छोड़ने आया था.

सिंगर समर सिंह के साथ आकांक्षा रिलेशनशिप में थीं. इसी साल वैलेंटाइन डे पर आकांक्षा ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर समर सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर कर रिश्ते को जाहिर भी किया था. पर वो रिश्ता टूट चुका था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement