scorecardresearch
 

महिला टीचर की खूबसूरती पर लाखों लोग हुए फिदा! बनी सोशल मीडिया स्टार

सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर खूब चर्चा में है. उन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना लिया है. ये महिला टीचर की एक 22 साल की बेटी भी है. इस उम्र में भी महिला टीचर इतनी जवान दिखती हैं कि लोगों को जब उनकी सही उम्र के बारे में पता चलता है तो वह हैरान रह जाते हैं.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर जोलीन के करीब 6 लाख 40 हजार फॉलोअर्स (Credit- Joleen Diaz/Instagram)
इंस्टाग्राम पर जोलीन के करीब 6 लाख 40 हजार फॉलोअर्स (Credit- Joleen Diaz/Instagram)

एक महिला टीचर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और उनके लाखों फैन्स दीवाने नजर आ रहे हैं. महिला टीचर ने दावा किया है कि जब भी लोगों को मेरी उम्र का अंदाजा होता है तो वह हैरान रह जाते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर महिला ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं, जिसकी लोग खूब तारीफ करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख 40 हजार फॉलोअर्स हैं.

45 साल की इस महिला का नाम जोलीन डियाज है. वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की रहनेवाली हैं. अपनी जवान लुक की वजह से वह इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हैं. जोलीन की एक 22 साल की बेटी भी है. उन्होंने कहा कि उम्र में 23 साल के अंतर के बावजूद लोग हम मां-बेटी को दो बहनें समझ लेते हैं.

जोलीन ने बताया कि वह सिंगल मदर हैं. लेकिन जवान लड़के भी रेगुलरली प्राइवेट मैसेज में डेट के लिए पूछते रहते हैं. आमतौर पर जोलीन फैन्स को जवान दिखने के टिप्स और ट्रिक्स भी बताती हैं. उन्होंने बताया कि पुराने जमाने का स्वच्छ जीवन जीने के तरीके को अपनाने की वजह वह जवान दिखती हैं. उन्होंने कहा कि 12-13 साल की उम्र से ही वह अपनी त्वचा का ख्याल रख रही हैं.

जोलीन की एक फोटो पर एक यूजर ने लिखा- मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि तुम 45 की कैसे हो. दूसरे ने लिखा- तुम मां हो या बेटी. तीसरे ने लिखा- तुम्हारा जन्म गलत जेनरेशन में हो गया है.

Advertisement
viral hot teacher

फॉक्स न्यूज से बातचीत में जोलीन ने बताया कि कैसे वह सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलर हो गईं. उन्होंने कहा- असल में मेरी बेटी ने मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. यहीं से सबकुछ शुरू हुआ था.

जोलीन ने बताया कि आमतौर पर उन्हें हजारों जवान पुरुष डेट के लिए पूछते रहते हैं. उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर जवान पुरुष मुझे मैसेज करते रहते हैं. ज्यादातर मैसेज बहुत पोलाइट होते हैं और वे लोग कॉम्प्लिमेंट देते और पॉजिटिव लाइफस्टाइल को प्रमोट करने के लिए मेरी तारीफ करते हैं.

Advertisement
Advertisement