scorecardresearch
 

अलकायदा में 9/11 जैसे हमले करने की क्षमता नहीं: पेनेटा

रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का कहना है कि अलकायदा में अब 11 सितंबर को किए गए हमले जैसे और हमले करने के लिए नेतृत्व और नियंत्रण की क्षमता नहीं है, लेकिन अमेरिका को अब भी आंतकवादी संगठन पर नजर रखने तथा उस पर दबाव बनाए रखने की जरूरत है.

Advertisement
X
आतंकवादी
आतंकवादी

रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का कहना है कि अलकायदा में अब 11 सितंबर को किए गए हमले जैसे और हमले करने के लिए नेतृत्व और नियंत्रण की क्षमता नहीं है, लेकिन अमेरिका को अब भी आंतकवादी संगठन पर नजर रखने तथा उस पर दबाव बनाए रखने की जरूरत है.

पेनेटा ने मैरीलैंड स्थित नौसेना के हवाई अड्डे पाटेक्सेंट रिवर में कल कहा, ‘उसमें 9/11 की तरह हमले की साजिश रचने के लिए नेतृत्व और नियंत्रण की क्षमता नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘अल कायदा, वह शत्रु है जिसने 11 सितंबर को हमारे देश पर हमला किया, जिससे आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष छिड़ा और जिस संघर्ष के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. हमने इस संघर्ष का अलकायदा पर काफी प्रभाव देखा. उसके नेतृत्व को काफी नुकसान पहुंचा है.’

पेनेटा ने कहा कि अमेरिका ने न केवल ओसामा बिन लादेन बल्कि अन्य शीर्ष कमांडरों का भी सफलतापूर्वक पीछा किया और उस दबाव को बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘वे जहां जाएं, हमें वहां उनका पीछा करने की जरूरत है, चाहे वह यमन या सोमालिया हो या दक्षिण अफ्रीका. हमें उन पर दबाव बनाए रखना होगा. लेकिन हम उनकी क्षमताओं को कमजोर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.’

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘अफगानिस्तान में हम परिवर्तन के साथ ही अफगानों द्वारा नियंत्रण और उनकी सुरक्षा के लिए अच्छा दबाव बना रहे हैं और हमें विश्वास है कि ऐसा जरूर होगा.’ उन्होंने कहा कि लीबिया में अमेरिका का नाटो अभियान सफल रहा जिससे मुअम्मर कज्जाफी को सत्ता से हटाने में और लीबिया को वहां के नागरिकों के सुपुर्द करने में मदद मिली.

Advertisement
Advertisement