दक्षिणी यमन स्थित एक जेल से अल कायदा के कम से कम 60 आतंकवादी फरार हो गये.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बुधवार तड़के सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर उनके हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही मुकाला शहर में बने इस कारागार पर भारी संख्या में हथियारबंद आतंकवादियों ने हमला कर दिया.
अधिकारियों के मुताबिक भगोड़ों में आतंकवादी और आतंकवाद के मामले में दोषी साबित हो चुके अथवा सुरक्षा निगरानी में रह रहे वे लोग शामिल हैं जिनके खिलाफ सुनवाई चल रही थी.