scorecardresearch
 
Advertisement

प्रतिका रावल

प्रतिका रावल

प्रतिका रावल

प्रतिका रावल (Pratika Rawal) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती हुई स्टार बल्लेबाज हैं. उन्होंने 22 दिसंबर 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और भारत की 150वीं महिला वनडे क्रिकेटर बनीं.

प्रतिका का जन्म दिल्ली के प्रेम नगर में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड से की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मेरी कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. सीबीएसई बोर्ड में उन्होंने 92.5% अंक प्राप्त किए.

खेलों में भी उनकी रुचि बचपन से थी. उन्होंने बाल भारती स्कूल, राजेंद्र नगर के लिए बास्केटबॉल खेला और 2019 में 64वीं स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता.

प्रतिका के क्रिकेट करियर की शुरुआत चौथी कक्षा में हुई थी. उनके पिता, प्रदीप रावल, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के BCCI-प्रमाणित लेवल-2 अंपायर हैं, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. प्रारंभ में उन्होंने रोहतक रोड जिमखाना क्रिकेट अकादमी में कोच श्रवण कुमार से प्रशिक्षण लिया, बाद में पूर्व क्रिकेटर दीप्ति ध्यानी और दिल्ली महिला टीम के कोच दिशांत याग्निक से भी मार्गदर्शन प्राप्त किया.

घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली के लिए 2021 से 2024 तक खेला और फिर 2024 में रेलवे की टीम में शामिल हुईं. 2024-25 सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में उन्होंने आठ मैचों में 411 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक औसत 68.50 था. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की कप्तानी भी की. 

15 जनवरी 2025 को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में 154 रन (129 गेंदों में), जो महिला वनडे क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर था. महिला वनडे क्रिकेट में पहले छह मैचों में सबसे अधिक रन (444 रन) बनाने वाली खिलाड़ी बनीं.

2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में दो बार अनावश्यक शारीरिक संपर्क के कारण 10% मैच फीस जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट मिलाय.

प्रतिका को 2025 महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनकी निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिली है.

और पढ़ें

प्रतिका रावल न्यूज़

Advertisement
Advertisement