scorecardresearch
 
Advertisement

हारिस रउफ

हारिस रउफ

हारिस रउफ

Pakistani Cricketer

हारिस रउफ (Haris Rauf) एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. उन्होंने जनवरी 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 5 अक्टूबर 2018 को अबू धाबी टी20 ट्रॉफी में लाहौर कलंदर्स के लिए अपना ट्वेंटी20 डेब्यू किया (Haris Rauf Debut).

मार्च 2019 में, रउफ को 2019 पाकिस्तान कप के लिए बलूचिस्तान की टीम में नामित किया गया था. उन्होंने 2 अप्रैल 2019 को पाकिस्तान कप में बलूचिस्तान के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. उन्होंने 28 सितंबर 2019 को कायद-ए-आजम ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की (Haris Rauf Domestic Cricket).

उन्होंने 24 जनवरी 2020 को बांग्लादेश के खिलाफ, पाकिस्तान के लिए अपना टी20ई डेब्यू किया. हारिस रउफ ने 30 अक्टूबर 2020 को जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया. उन्होंने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. 22 अगस्त 2023 को उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 5/18 लेते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पांच विकेट लिया (Haris Rauf International Cricket).

हारिस रउफ का जन्म 7 नवंबर 1993 पंजाब के रावलपिंडी में हुआ था, लेकिन उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान के हज़ारा क्षेत्र के मनसेहरा का रहने वाला है (Haris Rauf Born). 23 दिसंबर 2022 को रउफ ने इस्लामाबाद में अपनी दोस्त मुजना मसूद मलिक से शादी की (Haris Rauf wife).

और पढ़ें

हारिस रउफ न्यूज़

Advertisement
Advertisement