गोवा (Goa) भारत के कोंकण क्षेत्र (Konkan region) में स्थित, देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. तटीय राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा और जनसंख्या की दृष्टि से चौथा सबसे छोटा राज्य है (Goa). इस राज्य को दो जिलों में बांटा गया है- उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा (Districts of Goa)
हालांकि वर्तमान में भारत का एक अभिन्न अंग, गोवा 1961 के अंत तक एक पुर्तगाली उपनिवेश था और 1967 में किए गए एक जनमत संग्रह द्वारा इसे भारत का हिस्सा बनाया गया था. 1987 में केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था. एक बंदरगाह शहर होने के नाते, पुराने समय के दौरान, डच (Dutch), ब्रिटिश (British ) और पुर्तगालियों (Portuguese) सहित विभिन्न विदेशी शक्तियों ने इस क्षेत्र पर नियंत्रण करने की कोशिश की थी.
इतने लंबे समय तक विदेशी प्रभुत्व में रहने के परिणामस्वरूप, गोवा के विभिन्न पहलू जिनमें इसकी वास्तुकला, व्यंजन, नगर नियोजन पुर्तगाली और डच शैलियों से मिलते जुलते हैं. गोवा अपने समुद्र तटों और गिरजाघरों के लिए दुनिया में सबसे प्रसिद्ध है जो स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आकर्षित करता है. अपने समुद्री किनारों की खुबसुरती के लिए प्रसिद्ध गोवा में नए साल के शुरुआत में सैलानियों अवागमन बढ़ जाता है (Tourist Places of Goa).
पालोलेम बीच गोवा में समुद्र तटों के अलावा, दूधसागर फॉल्स (Doodhsagar falls), सलीम अली पक्षी सेंच्यूरी (Salim Ali bird sanctuary), महावीर वन्यजीव सेंच्यूरी (Mahaveer Wildlife sanctuary) भी प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.
यहां 1512 प्रकार के प्रलेखित वनस्पतियों (Documented Flora), 275 प्रकार की एवियन प्रजातियां (Avian Species) हैं. सरीसृपों (reptiles) की 60 से अधिक शैलियों ने इसे वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध राज्य बना दिया है.
साल 2025 भारतीय पर्यटन के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां यात्रियों ने भीड़भाड़ वाली पारंपरिक जगहों के बजाय आस्था, शांति और एडवेंचर को प्राथमिकता दी. बेहतर सड़कों और नई ट्रेनों ने इस साल दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचना और भी आसान बना दिया.
गोवा आज की तारीख 19 दिसंबर को 1961 में पुर्तगालियों के अत्याचार से मुक्त हुआ था. भारत की आजादी के मिलने के साथ ही गोवावासियों को लगा था कि वो भी मुक्त हो जाएंगे. फ्रांस ने पुडुचेरी को स्वेच्छा से छोड़ दिया पर पुर्तगालियों ने ऐसा नहीं किया. इसके पीछे क्या हमारे नेतृत्व की कमजोरियां थीं.
क्रिसमस इस बार लॉन्ग वीकेंड का मौका लेकर आया है और अगर आप विदेश जाने का झंझट नहीं चाहते, तो भारत में ही कई ऐसी जगहें हैं जहां क्रिसमस का माहौल बिल्कुल यूरोप जैसा लगता है.
गोवा अग्निकांड में लूथरा ब्रदर्स बर्च क्लब के अलावा 42 और कंपनियों से डुड़े है. इनमें से कई सिर्फ कागज पर मौजूद है, और ये सभी कंपनियां दिल्ली में एक ही पते पर रजिस्टर्ड है. साथ ही कॉर्परेट रिकॉर्ड से पता चलता है कि लूथरा ब्रदर्स फर्जी कंपनियों और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप यानि (LLPs) में डायरेक्टर या पार्टनर के तौर पर लिस्टिड है.
गोवा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गोवा अग्निकांड में लूथरा ब्रदर्स से पूछताछ के दौरान वे किसी भी पहलू को अनदेखा नहीं करेंगे. हर एक महत्वपूर्ण जानकारी का पता लगाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि इस मामले में लिप्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने इस क्लब को चलाने में मदद की.
छह दिसंबर को गोवा अग्निकांड में हुई मौतें केवल एक दुर्घटना नहीं थीं बल्कि यह लापरवाही और नियमों की अनदेखी का परिणाम था. क्लब में अचानक लगी आग ने वहां मौजूद लोगों की जान लेने का काम किया. आग तेजी से फैल गई क्योंकि क्लब का प्लास्टिक और बांस का ढांचा जलनशील था. इसी वजह से पच्चीस लोगों की मौत हो गई.
गोवा अग्निकांड में क्लह के मालिक और आरोपी लूथरा ब्रदर्स पुलिस के शिकंजे में आ चुके है. कुछ समय पहले लूथरा ब्रदर्स को मेडिकल चेकअप के लिए प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. डॉक्टरों द्वारा क्लियर करने के बाद उन्हें अंजुना पुलिस स्टेशन में रखा गया जहां वे वर्तमान में लॉकअप में हैं, और थोड़ी देर बाद उन्हें मापसा मेजिस्ट्रेट कोर्ट लेकर जाया जाएगा.
गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में हुए खौफनाक अग्निकांड के बाद लूथरा ब्रदर्स को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं, संभावित सजा की पूरी जानकारी.
गोवा के नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को मंगलवार को थाईलैंड से भारत लाया गया था. दोनों भाई इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. लूथरा ब्रदर्स उस नाइटक्लब के को-ओनर हैं, जहां 6 दिसंबर 2025 को भीषण आग लगी थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी.
गोवा अग्निकांड में आरोपी बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा की तबियत को लेकर कोर्ट में अहम घटनाक्रम सामने आया है. सीने और पीठ दर्द की शिकायत के बाद कोर्ट ने पुलिस को दोनों का दोबारा मेडिकल कराने का आदेश दिया है. मेडिकल के बाद ही रिमांड पर फैसला होगा.
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में 25 मौतों के मामले में फरार लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से डिपोर्ट कर दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हेें ट्रांजिट रिमांड पर गोवा भेजा गया.
निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है, जिसमें 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम शामिल हैं. चुनाव आयोग के अनुसार यह संख्या 27 अक्टूबर की मतदाता सूची से 1 करोड़ कम है.
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बर्च बाय रोमियो लेन अग्निकांड के मामले में नाइटक्लब के मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोवा पहुंचने के बाद लूथरा ब्रदर्स को संबंधित अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
थाईलैंड से भारत लाए गए गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स, BNS की इन धाराओं में होगी कार्रवाई, जानिए कितनी मिलेगी सजा
गोवा के नाइटक्लब अग्निकांड मामले में पुलिस को उस समय झटका लगा, जब मापुसा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अर्पोरा पंचायत के सरपंच रोशन रेडार और पंचायत सचिव को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत 23 दिसंबर तक बढ़ा दी.
गोवा क्लब अग्निकांड में मुख्य आरोपी लूथरा भाइयों को थाईलैंड से भारत लाया जा रहा है. दिल्ली में उनका विमान टर्मिनल 3 पर आने वाला है जहां गोवा पुलिस इमिग्रेशन क्लियरेंस का इंतजार कर रही है. इमिग्रेशन से जैसे ही क्लियरेंस मिलेगा, लूथरा भाइयों को गोवा पुलिस की टीम सौंप दिया जाएगा. यह टीम पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है. लूथरा भाइयों को एयरपोर्ट से लेकर सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा वहां से ट्रांजिट रिमांड में गोवा पुलिस के पास भेजा जाएगा. From their , l
गोवा अग्निकांड के आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को आज थाईलैंड से भारत लाया जा रहा है. आज दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच विमान से दोनों आरोपियों को दिल्ली लाया गया. एयरपोर्ट पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जहां से इन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत लाए गए हैं. 25 लोगों के मारे जाने की इस दर्दभरी वारदात के सिलसिले में बीएनएस की किन धाराओं में कार्रवाई होगी और क्या हो सकती है सजा? पढ़ें पूरी कहानी.
गोवा अग्निकांड के आरोपी और नाइटक्लब के को-ओनर गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को आज थाईलैंड से भारत लाया गया. दोपहर करीब 1:45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दोनों आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर दोनों को गिरफ्तार किया गया जहां से इन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी.
दस्तावेजों के अनुसार लुथरा ब्रदर्स को केवल चार दिन में फुल ट्रेड लाइसेंस मिल गया, जबकि सामान्य प्रक्रिया में पहले अस्थायी लाइसेंस दिया जाता है. इस मामले की जांच में पंचायत के सदस्य, सरपंच और सचिव की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. प्रशासन और एजेंसियों द्वारा जल्द ही इस मामले की जांच शुरू करने की उम्मीद है.
गोवा के चर्चित अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को आज थाईलैंड से भारत लाया जा रहा है. दोनों आरोपी उस नाइटक्लब के को-ओनर हैं, जहां 6 दिसंबर को आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी.