scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

शादी के बाद पहली ट्रिप, इन रोमांटिक जगहों पर आपका हनीमून बन जाएगा यादगार

Kashmir snowfall
  • 1/6

शादियों का मौसम है अगर आपकी नई-नई शादी हुई है या आप अपने पार्टनर के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताना चाहते हैं, तो यह वक्त सबसे अच्छा है. फरवरी महीने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पर्यटन स्थलों पर दिसंबर-जनवरी जैसी भारी भीड़ नहीं होती, जिससे आपको अपनी प्राइवेसी और सुकून के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. चाहे आप समंदर की लहरें पसंद करते हों या बर्फ से ढकी वादियां, इस मौसम में हर जगह एक अलग ही निखार नजर आता है. तो चलिए जानते हैं उन बेहतरीन जगहों के बारे में, जहां आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं. 

Photo: Pexels
 

Kutch rann utsav
  • 2/6

चांदनी रात और सफेद रेगिस्तान का जादू

अगर आप कुछ अनोखा अनुभव करना चाहते हैं, तो गुजरात के कच्छ का रुख करना एक बेहतरीन फैसला हो सकता है. फरवरी के अंत तक यहां रण उत्सव की रौनक रहती है, जो सफेद नमक के इस विशाल रेगिस्तान को किसी जादुई दुनिया में तब्दील कर देती है. इसके अलावा, पूर्णिमा की रात में सफेद रण की सुंदरता देखने लायक होती है, जहां आप टेंट सिटी में रहकर लग्जरी और परंपरा का एक साथ आनंद ले सकते हैं.

Photo: Pexels
 

Kerala backwaters
  • 3/6

हाउसबोट का सुकून और चाय के बागान

दक्षिण भारत की ओर बढ़ें तो केरल के बैकवाटर्स और मुन्नार की हरियाली आपका मन मोह लेगी. एलेप्पी में हाउसबोट की सवारी करते हुए पानी की लहरों के बीच वक्त गुजारना किसी सपने जैसा लगता है. इतना ही नहीं, मुन्नार के ऊंचे-नीचे चाय के बागान और वहां की ठंडी हवाएं आपके हनीमून में रोमांस का तड़का लगा देती हैं. यहां की प्राकृतिक शांति आपको शहर के शोर-शराबे से कोसों दूर ले जाती है.

Photo: pexels

Advertisement
 Best honeymoon places in Goa
  • 4/6

समंदर का किनारा और हसीन शामें

उन कपल्स के लिए जो थोड़ी मौज-मस्ती और नाइटलाइफ़ पसंद करते हैं, गोवा से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. फरवरी में यहां का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है, न ज्यादा गर्मी और न ज्यादा उमस. यही नहीं, आप यहां के शांत बीचों पर पार्टनर के साथ लंबी सैर कर सकते हैं या किसी कैफे में बैठकर डूबते हुए सूरज का नजारा देख सकते हैं. यह समय उन लोगों के लिए भी खास है जो प्राइवेसी के साथ-साथ थोड़ी चहल-पहल भी चाहते हैं.

Photo: pexels

 Kashmir snowfall
  • 5/6

बर्फीली वादियां और कश्मीर की जन्नत

अगर आपको बर्फ और पहाड़ों से प्यार है, तो गुलमर्ग और श्रीनगर की वादियां आपका इंतजार कर रही हैं. फरवरी में यहां भारी बर्फबारी होती है, जो पूरे कश्मीर को एक सफेद चादर से ढंक देती है. इसके साथ ही, शिकारे की सवारी और बर्फ के बीच एक-दूसरे का हाथ थामकर घूमना आपके सफर को यादगार बना देगा. दक्षिण भारत में भी ऊटी और कोड़ाईकनाल जैसे विकल्प मौजूद हैं, जो अपनी सुखद ठंडक के लिए जाने जाते हैं.

Photo: Pexels
 

Andaman honeymoon in february
  • 6/6

अंडमान के नीले तट

अगर आप भारत में रहकर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के समुद्री नज़ारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से बेहतर कुछ नहीं. फरवरी में यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है और समुद्र का पारदर्शी नीला पानी आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास कराता है. यही नहीं, हैवलॉक आइलैंड के राधानगर बीच पर पार्टनर के साथ स्कूबा डाइविंग करना या एकांत में समय बिताना आपके हनीमून को सात समंदर पार जैसा लग्जरी फील देगा. सच तो यह है कि फरवरी का यह महीना आपकी यादों की किताब में सबसे खूबसूरत अध्याय जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Photo: pexels

Advertisement
Advertisement