scorecardresearch
 
Advertisement

एएफसी एशियन कप 2023

एएफसी एशियन कप 2023

एएफसी एशियन कप 2023

एएफसी एशियन कप 2023 (AFC Asian Cup 2023), एशियन कप का 18वां एडिशन होगा, जिसका आयोजन कतर में होगा. एशियन कप, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) द्वारा हर चार साल पर आयोजित की जाती है. एशिया की अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप है. इसमें 2019 में विस्तार के बाद 24 राष्ट्रीय टीमें शामिल होंगी (AFC Asian Cup 2023 Teams), जिसमें कतर (Qatar) मौजूदा चैंपियन है (AFC Asian Cup Defending Champion).

यह टूर्नामेंट मूल रूप से 16 जून से 16 जुलाई 2023 तक चीन में आयोजित होने वाला था. चीन COVID-19 महामारी और चीन की शून्य-कोविड नीति के कारण टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सका. 17 अक्टूबर 2022 को, एएफसी ने घोषणा की कि टूर्नामेंट कतर में आयोजित किया जाएगा (AFC Asian Cup 2023 Date).

 

और पढ़ें

एएफसी एशियन कप 2023 न्यूज़

Advertisement
Advertisement