scorecardresearch
 

फिलिप्स ला रही दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन i908

इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने दुनिया का सबसे स्लिम (पतला) मोबाइल फोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है. यह स्मार्टफोन है i908 और इसमें एक मॉडर्न फोन के तमाम फीचर मौजूद हैं.

Advertisement
X
i908
i908

इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने दुनिया का सबसे स्लिम (पतला) मोबाइल फोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है. यह स्मार्टफोन है i908 और इसमें एक मॉडर्न फोन के तमाम फीचर मौजूद हैं.

यह फोन 1.7 जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6592 ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है. इसका रैम 2जीबी का है और स्क्रीन 5 इंच का है जिसमें 1080पी रिजॉल्यूशन है. इसका कैमरा शानदार है और 13 मेगापिक्सल का है.

इस समय चीनी कंपनी जियोनी का स्मार्टफोन एल्फी s5.5 दुनिया का सबसे पतला फोन है जिसकी मोटाई 5.5 मिमी है. लेकिन फिलिप्स का यह फोन कितना पतला होगा, इस बारे में कोई सूचना नहीं है लेकिन कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उससे तो लगता है कि यह बेहद पतला फोन है.

फिलिप्स भारत के मोबाइल फोन बाजार में पैर जमाने की कोशिश कर रही है और पिछले मई महीने में उसने कई एंड्रॉयड फोन लॉन्च किए.

Advertisement
Advertisement