scorecardresearch
 

LG ने भारत में उतारा 4G स्‍मार्टफोन

जो ग्राहक बढ़िया 4G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक ऑफर कोरियाई कंपनी LG ने दिया है. कंपनी ने एक नया हैंडसेट F70 पेश किया है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है. इसकी कीमत 18,499 रुपये है.

Advertisement
X
LG F70
LG F70

जो ग्राहक बढ़िया 4G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक ऑफर कोरियाई कंपनी LG ने दिया है. कंपनी ने एक नया हैंडसेट F70 पेश किया है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है. इसकी कीमत 18,499 रुपये है.

ये है खास
1.
यह नया फोन एंड्रॉयड किट कैट पर आधारित है.
2. इसका प्रॉसेसर 1.2 जीएचजेड स्नैपड्रैगन 400 क्‍वॉड कोर है और इसमें एड्रीनो जीपीयू है.
3. यह सिंगल सिम फोन है और इसका वजन 129 ग्राम है तथा इसकी मोटाई 9.5 मिमी है.
4. इसकी स्क्रीन 4.5 इंच की है, जिसका रिजॉल्यूशन 800x 480 पिक्सल है. इसमें 1जीबी रैम है और 4 जीबी स्टोरेज क्षमता.
5. इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड की भी व्यवस्था है.
6. इसमें दो कैमरे हैं. रियर कैमरा 5एमपी का सीएमओएस ऑटो फोकसिंग है जिसमें एलईडी फ्लैश है.
7. इसमें 0.3 एमपी का कैमरा फ्रंट में है. इससे 30 फ्रेम की गति से 1080पी वीडियो बनाया जा सकता है.
8. इसके अलावा इसमें 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ 4.0 और एनएफसी भी है.
9. इसकी बैटरी 2440 एमएएच की है और यह दो रंगों में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement