scorecardresearch
 

टीवी से ज्‍यादा स्‍मार्टफोन के साथ समय बिताते हैं भारतीय

अगर स्‍मार्टफोन और टीवी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो इस बात की संभावना ज्‍यादा है कि भारतीय स्‍मार्टफोन को ही चुनेंगे. जी हां, भारतीय टीवी की तुलना में अपना 70 फीसदी समय स्‍मार्टफोन को देते हैं.

Advertisement
X

अगर स्‍मार्टफोन और टीवी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो इस बात की संभावना ज्‍यादा है कि भारतीय स्‍मार्टफोन को ही चुनेंगे. जी हां, भारतीय टीवी की तुलना में अपना 70 फीसदी समय स्‍मार्टफोन को देते हैं.

भारत में एक व्‍यक्ति रोजाना 96 मिनट टीवी, 95 मिनट कम्‍प्‍यूटर/लैपटॉप, 162 मिनट स्‍मार्टफोन और 31 मिनट टैबलेट को देता है.

हालांकि इंडोनेशिया के लोग अपना सबसे ज्‍यादा समय स्‍मार्टफोन के साथ बिताते हैं. इंडोनेशिया में एक व्‍यक्ति रोजाना टीवी को 132 मिनट, कम्‍प्‍यूटर को 117 मिनट, टैबलेट को 110 मिनट और सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन को 181 मिनट देता है.

Source: KCPB Internet Trends

Advertisement
Advertisement