scorecardresearch
 

सेल्फी के शौकीनों के लिए सोनी का बेहतरीन स्मार्टफोन

इन दिनों मोबाइल फोन से अपनी तस्वीर लेना आम बात है और लोग किसी लम्हे को यादगार बनाने के लिए इस तरह की तस्वीर लेते रहते हैं. अब सोनी ने ऐसे शौकीन लोगों के लिए एक नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया C3 पेश किया है.

Advertisement
X
सोनी का बेहतरीन स्मार्टफोन
सोनी का बेहतरीन स्मार्टफोन

इन दिनों मोबाइल फोन से अपनी तस्वीर लेना आम बात है और लोग किसी लम्हे को यादगार बनाने के लिए इस तरह की तस्वीर लेते रहते हैं. अब सोनी ने ऐसे शौकीन लोगों के लिए एक नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया C3 पेश किया है.

कंपनी का दावा है कि सेल्फी लेने वाला यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैमरा है. इसका फ्रंट कैमरा जिससे लोग सेल्फी खींचते हैं 5एमपी का तो है ही, यह वाइड एंगल वाला है. यानी आस-पास के दृश्य भी इसमें कैद हो जाएंगे. इससे साथ खड़े अन्य लोग या जगह की भी तस्वीर आ जाएगी. यह कैमरा 720 पी वीडियो भी शूट कर सकता है. इससे आप अपनी वीडियो भी बना सकते हैं.

देखें....IIFA में सितारों ने खूब खींची सेल्फी

यह मोबाइल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रॉसेसर 1.2 जीएचजेड से लैस है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है, जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इसका रैम 1जीबी का है जबकि इसमें 8 जीबी स्टोरेज क्षमता है और 32 जीबी एक्सटर्नल स्टोरेज है.

सेल्फी का जमाना है दीवाना

Advertisement

इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है जो 24 घंटे का टॉक टाइम देती है. इस पर 10 घंटे लगातार वीडियो देखा जा सकता है. इसमें सिंगल और डुअल सिम का भी विकल्प है. यह अगले महीने से बिकना शुरू हो जाएगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है.

Advertisement
Advertisement