scorecardresearch
 

एनड्रॉयड 4.4 किटकैट के साथ LG का नया स्मार्टफोन F70

LG एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जिसमें LTE (लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन) होगा. LG के इस स्मार्टफोन F70 की अनाउंसमेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2014) वायरलेस शो में की गई.

Advertisement
X
LG F70
LG F70

LG एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जिसमें LTE (लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन) होगा. LG के इस स्मार्टफोन F70 की अनाउंसमेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2014) वायरलेस शो में की गई. हालांकि इस फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. इस फोन के जरिए साउथ कोरियन कंपनी LG LTE उपभोक्ताओं को लुभाना चाहती है.

LG F70 के फीचर्सः
एनड्रॉयड 4.4 किटकैट
4.5 इंच WVGA (480x800 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले
1.2GHz वाला क्वॉड-कोर प्रोसेसर
1GB RAM
4GB इनबिल्ट स्टोरेज
32GB तक एक्सपैंडेबल माइक्रो एसडी कार्ड
5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा
2440mAh (रिमूवेबल) बैटरी

F70 में यूएक्स फीचर, नॉक कोड भी होगा. ये स्मार्टफोन मार्केट में कब आएगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement