scorecardresearch
 

अब गब्बर की एनीमेटेड सीरीज मोबाइल पर

'शोले' फिल्म के चर्चित किरदार गब्बर सिंह से प्रेरित एक एनीमेटेड कॉमिक श्रृंखला अब मोबाइल फोन पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
फिल्‍म शोले का गब्‍बर सिंह
फिल्‍म शोले का गब्‍बर सिंह

'शोले' फिल्म के चर्चित किरदार गब्बर सिंह से प्रेरित एक एनीमेटेड कॉमिक श्रृंखला अब मोबाइल फोन पर उपलब्ध है.

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह विशिष्ट सामग्री किसी भी नेटवर्क की अपडेटेड वूक्लिप एंड्रायड एप्लीकेशन सहित वूक्लिप उत्पादों और किसी भी मोबाइल सेट पर देखी जा सकती है.

एनीमेटेड मोबाइल कॉमिक श्रृखंला कहानी सुनाने का एक नवीनतम दृष्टिकोण है, जो आज के युवाओं के साथ उस मंच पर प्रतिध्वनित होता है जो उनके लिए सबसे ज्यादा प्रासंगिक है.

गब्बर मोबाइल श्रृंखला 20 कड़ियों में रिलीज होगी, जो हिंदी में सिर्फ और सिर्फ वूक्लिप पर उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement