38 साल पहले बनी फिल्म शोले ने अपने 3डी स्वरूप में एक बार फिर धमाका किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में 6 करोड़ रुपये कमा लिये. अपने समय की यह सुपरहिट फिल्म देश भर के 850 सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है और यह 3डी तथा 2डी दोनों में है.
15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई यह रोमांचक फिल्म अब तक की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है और इसके डायलॉग आज भी याद किए जाते हैं. यह फिल्म कई सिनेमा घरों में छह साल तक चली. और यहां तक की सिनेमा घरों के बाहर कारोबार करने वाले लोगों ने भी बहुत अच्छे पैसे कमाए. उस जमाने में इस फिल्म को देखने के लिए आधे-आधे किलोमीटर की कतार लगती थी.
संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की यह फिल्म अभी भी लोग दिलचस्पी लेकर देख रहे हैं. उस समय यह फिल्म रिलीज करने वाले मिनर्वा सिनेमा घर के मालिक उमेश मेहरा अभी भी उस फिल्म की सफलता को याद कर रहे हैं.
देश के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स के सीओओ गौतम दत्ता ने बताया कि यह फिल्म देश भर में अच्छा कर रही है. छोटे शहरों में तो यह धूम मचा रही है. एक अन्य जानकार ने बताया कि फिल्म शुरू में उतना जबर्दस्त बिजनेस नहीं कर रही थी लेकिन बाद में भीड़ आने लगी. पुणे में तो यह फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
इस फिल्म पर कुल खर्च 20 करोड़ रुपये आए. इसे 3डी में कन्वर्ट करने में सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपये का और इसकी मार्केंटिंग पर 4 करोड़ रुपये का. इसने पहले हफ्ते में ही लगभग एक तिहाई पैसा निकाल लिया है और आने वाले समय में सिर्फ टिकटों की बिक्री से ही यह खर्च निकाल लेगी. वैसे इसके प्रॉड्यूसरों जयंती लाल गड़ा और रमेश सिप्पी इस कलेक्शन से खुश हैं. वह कुल खर्च का 50 प्रतिशत टीवी राइट्स से तथा 15 प्रतिशत विदेशों से और 10 प्रतिशत वीडियो राइट्स से कमाना चाहते हैं जो मुमकिन है.