scorecardresearch
 

स्मार्टफोन के बाजार में धमाकेदार एंट्री को तैयार है लैंड रोवर

अब लैंड रोवर भी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन डेवलप करने वाली एक फर्म से करार भी किया है.

Advertisement
X
Range Rover
Range Rover

लैंड रोवर भी अब तेजी से फल-फूल रहे स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा जमाने की फिराक में है. कंपनी 2017 की शुरुआत में अपना पहला स्मार्टफोन और एक्सेसरीज लाॅन्च करेगी. आपको बता दें कि जगुआर लैंड रोवर पर मालिकाना हक फिलहाल भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स के पास है.

लैंड रोवर ने स्मार्टफोन और एक्ससेरीज तैयार करने के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ब्यूलिट ग्रुप के साथ एक करार किया है.

जगुआर लैंड रोवर के एक बयान में कहा गया है, 'मशहूर ब्रांड लैंड रोवर के डिजाइन और टेक्नॉलोजी में ब्यूलिट ग्रुप के साथ मिल कर मोबाइल फोन सेक्टर में लाना काफी चैलेंजिंग और उत्साह से भरा है. साथ ही यह एक ब्रांड के दूसरी दिशा में ले जाने का बेहतरीन मौका है.'

ब्यूलिट ग्रुप के मुताबिक रकंपनी लैंड रोवर से पार्टनरशिप करके मोबाइल डिवाइस और एक्सेसरीज का धमाकेदार पोर्टफोलियो पेश करेगी. बता दें कि ब्यूलिट ग्रुप पहले से दूसरी कंपनियों के के साथ मिलकर स्मार्टफोन डेवलप करता आ रहा है.

Advertisement
Advertisement